Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krrish 4: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कृष 4 की कहानी को लेकर आया अपडेट, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 04:53 PM (IST)

    Krrish 4 ऋतिक रोशन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब इस कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिसमें बताया गया है कि ये फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से कृष 3 खत्म हुई है।

    Hero Image
    Hrithik Roshan starrer film Krrish 4 will start story of its previous part know when film will start.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Krrish 4: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म को लेकर बड़ा अपडटे सामने आ रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में कृष 3 की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कृष 4 की कहानी की शुरुआत वहीं से होगी जहां से कृष 3 खत्म हुई थी। फिल्म में तीसरे पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन इस पार्ट में नए किरदारों के साथ-साथ रोमांचक ट्विस्ट भरपूर होगी। जानकारी के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन इस पार्ट के स्क्रिप्ट तैयार कर रहे है और वर्तमान में इस कहानी के महत्वपूर्ण हिस्सों पर काम चल रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद प्रोजेक्ट कास्टिंग और अन्य लॉजिस्टिक्स पर काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस भी होंगे जो पहले कभी नहीं देखें हो गए। वहीं, पिछले साल कृष की 15वीं वर्षगाठ पर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, अतीत हो गया। आइए देखें कि भविष्य क्या लाता है कृष 4।

    बता दें कि 'कृष' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'कोई मिल गया' साल 2003 में आई थी। जिसके बाद साल 2006 में 'कृष' और साल 2013 में 'कृष 3' फिल्म को रिलीज किया गया था और अब फिल्म के चौथे पार्ट को बनाने की तैयारी चल रही हैं।

    ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में

    वही बात अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म फाइटर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अहम किरदार में नजर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

    ऋतिक रोशन को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने मेजर कबीर लूथरा का मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner