Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस की दुनिया से निकलकर गैंगस्टर बन गईं Kritika Kamra, कहा- 'हमारी इंडस्ट्री उसूलों पर चलती है'

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:26 AM (IST)

    कितनी मोहब्बत हैं शो से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कृतिका कामरा एक के बाद एक वेब सीरीज में काम कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही उनकी और राघव जुयाल स्टारर वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह सीरीज रिलीज हुई थी जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई दी थीं। अब एक्ट्रेस जल्द ही अपनी आगामी सीरीज में गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगी।

    Hero Image
    अब गैंगस्टर बनेंगी अभिनेत्री कृतिका कामरा/ फोटो- Instagram

    प्रियंका सिंह, मुंबई।  टीवी धारावाहिकों में रोमांटिक भूमिकाओं से शुरुआत करने वाली कृतिका कामरा ओटीटी पर गैंगस्टर बन गई हैं और अब वे दिखेंगी ‘मटका किंग’ में। मुंबई की चमकीली दुनिया से मिली सीख के बारे में उन्होंने दैनिक जागरण की संवाददाता से खास बातचीत की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब सोचते हैं मैं मूडी हूं- कृतिका कामरा 

    कई कलाकार चुनिंदा काम करना ही पसंद करते हैं। आगामी दिनों में ‘मटका किंग’ वेब सीरीज में नजर आने वाली अभिनेत्री कृतिका कामरा भी अपने काम को लेकर सेलेक्टिव हैं। वह कहती हैं, ‘सबको लगता है कि मैं मूडी हूं, इसलिए चूजी हूं। ऐसा नहीं है। सोच-समझकर चूजी रहना पड़ता है क्योंकि हमारी जो इंडस्ट्री है, वह कुछ उसूलों पर चलती है। उनमें से एक उसूल यह भी है कि आप अगर ओवर एक्सपोज होंगे, तो वह आपके लिए बुरा है।’

    Photo Credit: Instagram 

    कठिन काम है करियर मैनेजमेंट

    ओवर एक्सपोज का मुद्दा साफ करते हुए कृतिका कहती हैं कि अगर आप एक ही तरह के रोल करते रहेंगे, तो आपको स्टीरियोटाइप कर दिया जाएगा। कई चीजें हैं, जो सोचनी पड़ती है। एक्टिंग तो कलाकारों को सबसे आसान लगती है, उसके अलावा जो करियर मैनेजमेंट करना पड़ता है, वह कठिन काम होता है। खासकर तब, जब आपके पास मार्गदर्शक न हो। वे अपना अनुभव स्पष्ट करती हैं, ‘मैं आउटसाइडर रही हूं।

    यह भी पढ़ें: पहली फिल्म बंद होने पर छलका Kritika Kamra का दर्द, बोलीं- 'यह निराशाजनक था'

    मेरे परिवार का फिल्मों से कोई रिश्ता नहीं था। आप अपने ही अनुभवों और गलतियों से सीखते हैं। मैं अपने नियंत्रण में रहना चाहती हूं। मैं कोई भी ऐसी चीज नहीं करना चाहती हूं, जिसे लेकर मुझे पछतावा हो, इसलिए मैं फूंक-फूंककर कदम रखती हूं।’

    बहुत पसंद है वह टैग

    क्या स्टीरियोटाइपिंग से बचना इस इंडस्ट्री में बहुत मुश्किल है? इस पर कृतिका कहती हैं, ‘अगर मुझे स्टीरियोटाइप ही करना है तो एक मजबूत लड़की, जो अपना दिमाग इस्तेमाल करती है या फिर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती है, उस छवि में बांध दो, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। वह टैग मुझे पसंद है। वैसे किरदार देखने को नहीं मिलते हैं।

    Photo Credit- Instagram 

    अब आधुनिक महिला की भूमिका-चाहे वह कामकाजी हो या गृहणी हो- निभाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं आज की सशक्त लड़की की भूमिका निभाना चाहती हूं।’

    सार्थक काम की तलाश

    भूमिकाओं के साथ सिनेमा पर भी कृतिका का स्पष्ट दृष्टिकोण है। उनके मुताबिक, ‘सिनेमा केवल मनोरंजन के लिए नहीं है, मेरा मानना है कि यह शिक्षित भी करता है। मैं कहानियां तो नहीं लिख सकती हूं, लेकिन मैं उन कहानियों के साथ जुड़ सकती हूं, जो समाज को लेकर कुछ बता रही हैं, आइना दिखा रही हैं। कुछ फिल्ममेकर्स हैं, जो इन कहानियों को लेकर सतर्क हैं, वह कुछ कहना चाहते हैं, मनोरंजन के साथ एक कदम आगे बढ़कर सार्थक काम भी करना चाहते हैं। ऐसी कहानियों में महिलाओं के लिए अच्छे रोल होते हैं। ऐसे फिल्ममेकर्स ऑडिशन के जरिए ही कास्टिंग करते हैं, वह स्टार की तलाश नहीं करते हैं।

    मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं जरूर जाकर आडिशन देती हूं। मुझे आडिशन के जरिए ही ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ जैसी वेब सीरीज में दमदार रोल मिले। ‘मुंबई मेरी जान’ में मैंने गैंगस्टर का रोल निभाया था, उस रोल में मेरी कोई कल्पना ही नहीं कर सकता था। मैंने रोमांटिक रोल से टीवी में अपना करियर शुरू किया था। मेरे पास कोई नेटवर्किंग नहीं है, कोई कनेक्शन नहीं है। मेरे पास केवल मेरा काम है, वह मुझे एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Gyaarah Gyaarah Trailer: क्या है 11:11 का रहस्य? सस्पेंस से भरी है करण-गुनीत की सीरीज, फिर चौंकाएंगे राघव जुयाल