Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon Weight Gain: 15 किलो वजन बढ़ा रही हैं कृति सेनन, काफी डिफरेंट होगा नया लुक

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 04:06 PM (IST)

    Kriti Sanon Weight Gain कृति सेनन अपने अपकमिंग फिल्म के लिए वजन बढ़ा रही हैं और माना जा रहा है कि वो जल्द ही अपना 15 किलो बढ़ाएंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kriti Sanon Weight Gain: 15 किलो वजन बढ़ा रही हैं कृति सेनन, काफी डिफरेंट होगा नया लुक

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मों में किरदार के लिए काफी मेहनत करती हैं और इसके लिए उन्हें अपने शरीर में भी उसी के हिसाब से बदलाव करने पड़ते हैं। फिल्म में किरदार के लिए वजन घटाने की खबरें तो आपने काफी सुनी होगी, लेकिन अब एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म में कैरेक्टर के लिए अपना वजन बढ़ा रही है। खास बात ये है कि कृति एक दो किलो नहीं, बल्कि 15 किलो बढ़ाने के प्लान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अभी कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी की तैयारी कर रही हैं और इस फिल्म में वो एक यंग सेरोगेट मदर का किरदार निभाने जा रही हैं। अभी एक्ट्रेस शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म में दर्शकों को ग्लैमरस और फिटनेस फ्रीक लुक देखने को मिलेगा।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    निगाहें मिलाने को जी चाहता है ... 👀💞

    A post shared by Kriti (@kritisanon) on

    बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कृति सेनन को 15 किलो वजन बढ़ाना है। वहीं, बताया जा रहा है कि कृति सेनन ने वजन बढ़ाने के लिए प्रोसेस शुरू कर दी है और करीब 10 किलो वजन बढ़ा भी लिया है। हाल ही में कृति सेनन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भी उनकी फिटनेस पर असर दिखाई दे रहा है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    BLING IT ON! 💞 Outfit- @deme_love_ Shoes- @bata.india #NorthStarShoes Earrings- @minerali_store Rings- @aquamarine_jewellery Styled by @sukritigrover Hair @aasifahmedofficial Make up @heemadattani 📸 @tejasnerurkarr

    A post shared by Kriti (@kritisanon) on

    फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं और फिल्म एक डांसर की कहानी है। फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कृति का किरदार काफी अलग होगा। बता दें कि यह फिल्म 2011 में बेस्ट मराठी फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म मावा आई वयाची पर आधारित है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    She won’t be that song you dance to.. She’s that lyric you can’t get out of your head 🧠💋🧚🏻‍♀️💁🏻‍♀️✨ @poemsbyjcol Pic credit: @ayeshoe

    A post shared by Kriti (@kritisanon) on

    हाल ही में कृति सेनन आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थीं। इसी के साथ ही कृति सेनन अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसे इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होना था, लेकिन अब वो अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा।