Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon ने थिएटर में जाकर मांगी माफी, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का ये वीडियो

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:03 PM (IST)

    करीना कपूर (Kareena Kapoor) तब्बू (Tabu ) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म क्रू 29 मार्च को रिलीज हुई थी। कृति सेनन (Kriti Sanon) रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री क्रू ( CREW) पर दर्शकों का रिएक्शन जानने थिएटर पहुंचती है और उनसे खूब सारी बातें भी करती नजर आ रही हैं ।

    Hero Image
    कृति सेनन का वीडियो (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'क्रू'  29 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। दो दिन में फिल्म ने 40 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में मेकर्स और फिल्म की कास्ट बेहद खुश है। हर किसी ने जुबान पर क्रू का ही नाम है। हर शहर के थिएटर्स क्रू की स्क्रीनिंग से भरपूर है। ऐसे में अब दिव्या यानी कृति सेनन अपने फैंस का रिएक्शन जानने थिएटर पहुंची।

    यह भी पढ़ें- Crew Worldwide Collection Day 2: दुनियाभर में 'क्रू' ने भरी ऊंची उड़ान, इस मुकाम पर पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

    फैंस से मिलने थिएटर पहुंची कृति सेनन

    कृति सेनन (Kriti Sanon) रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री 'क्रू' (CREW) पर दर्शकों का रिएक्शन जानने थिएटर पहुंचती है और उनसे खूब सारी बातें भी करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कृति को दर्शकों के बीच एक पायलेट भी मिलते हैं, जिससे अभिनेत्री मस्ती-मजाक में मांफी भी मांगती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- वे हंसे, मैं मुस्कुराया! यह प्यार मेरे पूरे क्रू के लिए है!! देवियो!! उड़ान भरी हुई है और यह प्यार और हंसी से भरी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)

    ‘क्रू’  की स्टार कास्ट

    फिल्म ‘क्रू’ में करीना कपूर ,तब्बू और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है। वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत इस फिल्म को बनाया गया है। 

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमे जैस्मिन (करीना कपूर), दिव्या राणा (कृति सेनन) और गीता (तब्बू) नजर आ रही हैं। जो कोहिनूर नाम की एयरलाइन्स में काम करती हैं। तीनों के सपने बड़े होते हैं, लेकिन जेब खाली। एक दिन तीनों को उनके ही एक सीनियर के गोल्ड की तस्करी करने के बारे में पता चल जाता है। पैसे कमाने के चक्कर में तीनों इसका अवैध धंधा करने की सोचती हैं।

    इस दौरान वह खूब पैसा भी कमाती हैं, लेकिन ये कमाई ज्यादा दिनों तक नहीं चलती और फिर एक दिन तीनों को अपनी-अपनी गलती रियलाइज होती है। अब इसके आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने किया ननद करीना कपूर की फिल्म Crew का रिव्यू, कृति-तब्बू के लिए लिखी ये बात