'खुद का बेटर वर्जन बनी हूं', काजोल के साथ दोबारा काम करने पर Kriti Sanon से बताया उनमें आया है क्या बदलाव
कृति सेनन को बॉलीवुड में कदम रखे 10 का भी समय नहीं बीता है। एक्ट्रेस को करीब आठ साल हुए हैं फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए। एक्ट्रेस इतने कम समय में एक्टिंग से अलग प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उनके प्रोडक्शन में पहली फिल्म दो पत्ती की घोषणा हो चुकी है। हाल ही में कृति ने काजोल के साथ दोबारा काम करने पर अपना अनुभव शेयर किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने करियर के पीक पर हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग के जरिये तो अपनी पहचान बनी ही ली है। अब बारी है प्रोड्यूसर बनकर लोगों के दिलों पर राज करने की। कृति ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी - ब्लू बटरफ्लाइज की घोषणा की। इस बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म 'दो पत्ती' होगी, जिसमें काजोल लीड एक्ट्रेस होंगी।
'खुद का बेटर वर्जन बनी हूं'
हाल ही में कृति ने व्लॉग में काजोल के साथ दूसरी बार अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा, ''सेट पर एनर्जी और वाइब पर इतनी कूल थी कि हमें स्ट्रॉन्ग होना पड़ा।'' काजोल के साथ काम करने पर कहा
''मैं उनके साथ लंबे समय बाद काम कर रही हूं। करीब सात या आठ साल बाद हम साथ काम कर रहे हैं। मुझे याद है मैंने उनके साथ दिलवाले में काम किया था, और वह मेरी दूसरी फिल्म थी। तब मैं बच्ची की तरह थी। मैं कुछ नहीं जानती थी, और अचानक से इन बड़े स्टार्स के सामने एक्टिंग करने का मौका मिल गया। और अब इतने समय बाद शूटिंग करना। आप जानते हों मैं ग्रो की हूं और खुद का बेटर वर्जन बन चुकी हूं। काजोल किसी वाइब जैसी हैं, जो हर साल और बेहतर लगती हैं।''
Who had '@kritisanon and @itsKajolD starring in a movie together again' on their bingo card?! 😱
Because #DoPatti is happening! #DoPattiOnNetflix @KanikaDhillon pic.twitter.com/ZaA1NyLtkV
— Netflix India (@NetflixIndia) July 5, 2023
कनिका ढिल्लों के साथ काम करने पर क्या बोलीं कृति सेनन
इसी व्लॉग में कृति ने फिल्म की को-प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ''कनिका और मैंने एक साथ काम करने पर बहुत बार बात की है। वह एक ऐसी शख्स हैं, जो बहुत-बहुत स्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट, यूनिक कहानियां लिखने वाली और हर कैरेक्टर के बारे में बारिकी से लिखने वाली हैं।'' बता दें कि कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।