Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon पर फैन ने लगाया जिंदगी खराब करने का आरोप, मिला ये 'मजेदार' जवाब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 06:22 AM (IST)

    Kriti Sanon से परम छाया नामक ट्विटर यूजर ने शिकायत की हैl उन्होंने बताया कि उनका नाम परम सुंदरी गाने से मिलाकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैंl उन्होंने लिखा है बचपन में मुझे स्कूल में किसी भी चीज में परेशान नहीं किया है लेकिन अब हो रहा हूंl

    Hero Image
    Kriti Sanon की हालिया फिल्म मिमी का गाना 'परम सुंदरी' काफी पसंद किया गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kriti Sanon song Param Sundari: कृति सेनन पर एक फैन ने आरोप लगाया है कि 'परम सुंदरी' गाने के कारण उन्होंने उनकी जिंदगी खराब कर दी हैl अब इसपर कृति सेनन ने प्रतिक्रिया दी हैl कृति सेनन की हालिया फिल्म मिमी का गाना 'परम सुंदरी' काफी पसंद किया गया हैl एक फैन ने कृति सेनन को ट्वीट कर बताया है कि इस गाने ने उनकी जिंदगी खराब कर दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परम छाया नामक ट्विटर यूजर में कृति सेनन से शिकायत की है

    परम छाया नामक ट्विटर यूजर में कृति सेनन से शिकायत की हैl उन्होंने बताया कि उनका नाम परम सुंदरी गाने से मिलाकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैंl उन्होंने लिखा है, 'बचपन में मुझे स्कूल में किसी भी चीज में परेशान नहीं कियाl मैं किसी पर भी गुस्सा नहीं होता थाl लोग मेरे सरनेम को लेकर चिढ़ाते थे या मेरे नाम को लेकर कुछ कहते थेl जब से कृति सेनन का गाना परम सुंदरी रिलीज हुआ है, मुझे एक हजार बार इस गाने के नाम से चिढ़ाया जा चुका हैl आपने ऐसा क्यों किया कृतिl आपने मेरी जिंदगी क्यों खराब की?' इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की हैl कृति सेनन ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चार हंसने की इमोजी शेयर करते 'उप्स सॉरी' लिखा हैl इसके साथ उन्होंने मुंह बंद करने वाले इमोजी भी शेयर की हैl

    परम सुंदरी गाना काफी पसंद किया गया है

    परम सुंदरी गाना काफी पसंद किया गया हैl यह गाना इस वर्ष रिलीज हुआ हैl इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया हैl वहीं इस गाने में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया हैl मिमी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया हैl यह एक सरोगेट मदर की कहानी हैl

    कृति सेनन कई फिल्मों में नजर आने वाली है

    कृति सेनन कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl वह जल्द अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में नजर आएंगीl इसके अलावा प्रभास की फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगीl इसके अलावा वरुण धवन के साथ भेड़िया में भी नजर आएंगीl टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गणपत में काम कर रही हैl कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई है।