Move to Jagran APP

'कृति सेनन में है स्‍पार्क, हाेंगी बॉलीवुड की अगली स्टार'

मशहूर कोरियोग्राफर शामक डावर ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए सितारों को कोरियोग्राफ किया। उन्होंने कहा 'कृति में स्पार्क है। वो बॉलीवुड की अगली स्टार होंगी।

By Tilak RajEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2016 08:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2016 09:27 AM (IST)

मुंबई। कोरियोग्राफर शामक डावर का मानना है कि हिन्दी फिल्म जगत में कृति सेनन अगला सितारा बनेंगी। शामक ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए सितारों को कोरियोग्राफ किया। उन्होंने कहा 'कृति में स्पार्क है। वो बॉलीवुड की अगली स्टार होंगी।

अक्षय कुमार ने केजरीवाल के 'ऑड ईवन फॉर्मूले' का बनाया मजाक!

शामक ने ट्वीट किया 'कृति तुममे वो बात है। तुम्हारे साथ रिहर्सल करके बहुत मजा आया।' शामक ने इस मौके पर कृति सेनन के साथ ली गई फोटो भी पोस्ट की। कृति की अगली फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ होगी। इसे दिनेश विजान ने बनाया है।

Bollywood has found the next big star! @kritisanon u really have that spark! Great fun rehearsing with u! @filmfare pic.twitter.com/p3IfqSsh5t

— Shiamak Davar (@Shiamakofficial) January 15, 2016

पिछले दिनों शामक डावर ने शाहरुख खान का फोटो शेयर किया है। इस मौके पर उन्होंने शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी को लेकर भी रोचक खुलासा किया था।

रणबीर से ब्रेकअप के बाद आधी रात सलमान से मिलीं कट्रीना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.