Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति खरबंदा ने मनाया 'यमला पगला दीवाना फिर से' के 5 साल का जश्व, धर्मेंद्र को लेकर लिखी ये बात

    Yamla Pagla Deewana Phir Se सनी देओल की फेमस कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से आज से ठीक पांच साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी बतौर स्टार एक्ट्रेस कृति खरबंदा का नाम भी मौजूद था। इस बीच इस फिल्म के पांच साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    कृति खरबंदा ने शेयर की ये बात (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Kriti Kharbanda On Yamla Pagla Deewana Phir Se: आज के दिन साल 2018 में कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में सनी देओल, धर्मेंद्र, बॉबी देओल और एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने लीड रोल प्ले किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब अपनी फिल्म के 5 साल पूरे होने की खुशी में कृति ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को लेकर बड़ी बात कही है।

    'यमला पगला दीवाना फिर से' के 5 साल हुए पूरे

    फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के 5 साल पूरे होने के मौके पर कृति खरबंदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। अदाकारा के इस पोस्ट में आप फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई अनदेखी तस्वीरों को देख सकते हैं, जिनमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं।

    इन तस्वीरों के साथ कृति ने एक लंबा चौढ़ा नोट भी लिखा है- ''मेरे लिए ये एक अद्भूत अनुभव रहा। जहां तक मुझे याद है कि मेरा परिवार धरम सर का प्रशंसक रहा है। मुझे अभी भी वो कॉल याद है, जब मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए चुने गया था। जैसे ही मैंने फोन को रखा और मैंने अपने पेरेंट्स को इसके बारे में बताया कि मैं महान देओल परिवार के साथ काम करने जा रही हूं, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

    मैंने सबसे अच्छे लोगों के साथ शूटिंग का सबसे अच्छा वक्त बिताया। हमेशा जवान रहने वाले धरम सर ने मुझे सिखाया कि हर मौके एक बच्चे की तरह कैसे उत्साहित रहना है। मुझे ढ़ेर सारी यादें देने के लिए सबका धन्यवाद। '' इस तरह से कृति ने सनी देओल और बॉबी देओल की भी जमकर तारीफ की है।

    इस फिल्म में दिखेंगी कृति खरबंदा

    'राज रीबूट और शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों की वजह से कृति खरबंदा को काफी जाना जाता है। आने वाले समय में कृति आदिपुरुष एक्टर सनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बता दें कि ये दोनों कलाकार 'रिस्की रैमियो' नाम की फिल्म में नजर आएगी।