Krishna Health update: महेश बाबू के पिता कृष्णा की हालत नाजुक, कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
Krishna Health update महेश बाबू के पिता और दिग्गज अभिनेता कृष्णा को रविवार देर रात कार्डियक अरेस्ट आने के बाद बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। अब अस्पताल में उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया है और बताया कि उनकी हालत अभी नाजुक है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Krishna Health update: साउथ के सुपरस्टार कृष्णा और महेश बाबू के पिता को रविवार 13 नवंबर की देर रात दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब डॉक्टरों ने दिग्गज साउथ अभिनेता की हेल्थ के बारे में अपडेट साझा करते हुए बताया कि उनकी हालत नाजुक है। उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उन्हें 20 सीपीआर देने के बाद होश में लाया गया वो अभी-भी वेंटिलेटर पर हैं।
स्थिर बनी हुई है दिग्गज अभिनेता की हालत
डॉक्टर ने महेश बाबू के पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आधी रात को बेहोशी का हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमने उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद सीपीआर दिए है और फिर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया, लेकिन अभी-भी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
लगातार निगरानी कर रही है डॉक्टरों की टीम
डॉक्टर और कार्डियोलॉजिस्ट की टीम नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अगले 24 घंटे में उनके हेल्थ के बारे में सुधार मिलने की उम्मीद है।
Official Health Update of #SuperstarKrishna garu by Continental Hospital Doctors! pic.twitter.com/xwHSfm7XVJ
— SSMB Space 🌟 (@SSMBSpace) November 14, 2022
पद्म भूषण से हो चुके हैं सम्मानित
जानकारी के अनुसार, सुपरस्टार कृष्णा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपने इस बहुमूल्य योगदान के लिए साल 2009 में भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
महेश बाबू की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर महेश बाबू के वर्कफ्रंट की करें तो बताया जा रहा है कि सुपरस्टार वर्तमान में त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म एएएसबी28 की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म एक महाकाव्य एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा अभिनेता जन गण मन में पूजा हेगड़े के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।