45 साल की Konkona Sen को फिर हुआ प्यार, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहली बार दिखीं एक्ट्रेस
अमोल पराशर और कोंकणा सेन शर्मा को ग्राम चिकित्सालय के प्रीमियर पर पहली बार साथ में देखा गया। इस दौरान दोनों ने कपल के तौर पर पैप्स के सामने पहली बार पोज किया। पोज के दौरान कोंकणा ने अमोल को काफी करीब से पकड़ा हुआ था जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं। अब लग रहा है कि कपल इस अफवाह से एक कदम आगे बढ़ गया है। बीते दिनों अमोल पाराशर की लेटेस्ट वेब सीरीज, ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग पर दोनों पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए।
कपल ने पैप्स के लिए किया पोज
कार्यक्रम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अमोल और कोंकणा को एक साथ देखकर डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई है। स्क्रीनिंग के दौरान कपल ने पैपराजी के लिए पोज भी किया। इस दौरान कोंकणा ने ग्रे कलर का पावर सूट पहना हुआ था। वहीं अमोल ने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लू ब्लेजर पहना था। एक तरफ जहां कोंकणा 45 साल की हैं वहीं अमोल की उम्र अभी 38 साल है। इससे पहले दोनों ने फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में साथ नजर आए थे।
(Photo: Varinder Chawla)
यह भी पढ़ें: फीमेल क्रू मेंबर्स को समझा जाता है 'फर्नीचर', Konkona Sen Sharma ने सेक्सुअल हैरेसमेंट पर तोड़ी चुप्पी
रिलेशनशिप को लेकर क्या बोले अमोल
अमोल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में किसी का नाम लिए बिना ही इस बात का संकेत दिया था कि वह एक कमिटेड रिलेशन में हैं। उन्होंने कहा, "मुझे कोई नहीं रोक रहा है। मुझे इसे सबके सामने रखने का कोई अच्छा कारण नहीं मिला है।" उन्होंने यह भी कहा कि रियल रिलेशनशिप में एक निश्चित "पवित्रता" होती है और निजी रखे जाने पर वे अधिक "शुद्ध" लगते हैं।
(Photo: Varinder Chawla)
साल 2010 में हुआ था एक्ट्रेस का तलाक
एक इंटरव्यू में अमोल ने बताया था कि वो अपना रिलेशनशिप प्राइवेट रखने में यकीन करते हैं। उन्हें पीआर के लिए ऐसी स्टोरीज पब्लिश नहीं करानी है। अमोल पाराशर और कोंकणा सेन शर्मा ने 2019 की फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। कोंकणा की शादी पहले रणवीर शौरी से हुई थी। हालांकि दोनों साल 2015 में अलग हो गए। दोनों ने 3 सितंबर 2010 में शादी की थी। हालांकि शादी के 10 साल बाद साल 2020 में इनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।