KWK 8: Saif Ali Khan को पसंद हैं करीना कपूर की ये चीजें, करण जौहर के शो में किया खुलासा
Koffee With Karan 8 करण जौहर का शो हर एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। इस शो में कई सेलेब्स आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। साथ ही होस्ट के साथ मिलकर मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं। इस बार शो में दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनके बेटे अभिनेता सैफ अली खान आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में अभी तक बॉलीवुड के कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। कई दोस्तों, पति-पत्नी और भाईयों की जोड़ी ने इस शो में चार-चांद लगाए। अब पहली बार शो में मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं।
होस्ट के साथ बातचीत में दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कई राज खोले और साथ ही अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान के बारे में बताया कि उनके किन गुणों ने उन्हें प्रभावित किया और उन पर पॉजिटिव इंपैक्ट डाला।
करीना कपूर को लेकर बोले सैफ
इस बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में उनके साथ गॉसिप करने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने हैंडसम बेटे अभिनेता सैफ अली खान के साथ पहुंची हैं। होस्ट के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए। इसके साथ ही रैपिड-फायर राउंड में उन्होंने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।
View this post on Instagram
शो के दौरान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशक ने सैफ से उन तरीकों का खुलासा करने के लिए कहा, जिससे करीना कपूर खान ने उन्हें प्रभावित किया है। इस पर जवाब देने से पहले एक्टर ने कुछ देर सोचा और फिर जवाब दिया 'टाइम मैनेजमेंट, हेल्थ, योग, रूटीन, डिसिप्लिन, पेशेंस।
इब्राहिम अली खान को लेकर क्या बोले सैफ
शो में सैफ अली खान ने अपने बच्चों को लेकर भी बात की। जब करण ने एक्टर से पूछा कि इब्राहिम अली खान के पास आने वाली महिलाओं के लिए उनके पास क्या कोई क्राइटेरिया है, तो इस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें सिंगल होना चाहिए। सैफ बोले- 'मेरा क्राइटेरिया कोई मायने नहीं रखता। हालांकि, वह कुछ सलाह मांगता है, तो मैं कहूंगा सिंगल'।
सैफ की आने वाली फिल्म
सैफ अली खान फिलहाल एन. टी. रामा राव जूनियर और जाह्नवी कपूर स्टारर अपनी आने वाली तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'देवारा' की शूटिंग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।