Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KWK 8: Saif Ali Khan को पसंद हैं करीना कपूर की ये चीजें, करण जौहर के शो में किया खुलासा

    Koffee With Karan 8 करण जौहर का शो हर एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। इस शो में कई सेलेब्स आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। साथ ही होस्ट के साथ मिलकर मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं। इस बार शो में दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनके बेटे अभिनेता सैफ अली खान आने वाले हैं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 28 Dec 2023 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    कॉफी विद करण सीजन 8 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में अभी तक बॉलीवुड के कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। कई दोस्तों, पति-पत्नी और भाईयों की जोड़ी ने इस शो में चार-चांद लगाए। अब पहली बार शो में मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होस्ट के साथ बातचीत में दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कई राज खोले और साथ ही अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना कपूर खान के बारे में बताया कि उनके किन गुणों ने उन्हें प्रभावित किया और उन पर पॉजिटिव इंपैक्ट डाला।

    यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: शबाना आजमी से पहले Sharmila Tagore को ऑफर हुई थी RRKPK, इस बीमारी की वजह से ठुकरा दी थी फिल्म

    करीना कपूर को लेकर बोले सैफ

    इस बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में उनके साथ गॉसिप करने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने हैंडसम बेटे अभिनेता सैफ अली खान के साथ पहुंची हैं। होस्ट के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए। इसके साथ ही रैपिड-फायर राउंड में उन्होंने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    शो के दौरान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशक ने सैफ से उन तरीकों का खुलासा करने के लिए कहा, जिससे करीना कपूर खान ने उन्हें प्रभावित किया है। इस पर जवाब देने से पहले एक्टर ने कुछ देर सोचा और फिर जवाब दिया 'टाइम मैनेजमेंट, हेल्थ, योग, रूटीन, डिसिप्लिन, पेशेंस।

    इब्राहिम अली खान को लेकर क्या बोले सैफ

    शो में सैफ अली खान ने अपने बच्चों को लेकर भी बात की। जब करण ने एक्टर से पूछा कि इब्राहिम अली खान के पास आने वाली महिलाओं के लिए उनके पास क्या कोई क्राइटेरिया है, तो इस पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें सिंगल होना चाहिए। सैफ बोले- 'मेरा क्राइटेरिया कोई मायने नहीं रखता। हालांकि, वह कुछ सलाह मांगता है, तो मैं कहूंगा सिंगल'।

    सैफ की आने वाली फिल्म

    सैफ अली खान फिलहाल एन. टी. रामा राव जूनियर और जाह्नवी कपूर स्टारर अपनी आने वाली तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'देवारा' की शूटिंग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan और Amrita Singh के तलाक पर पहली बार शर्मिला टैगोर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'वो दौर बहुत मुश्किल था'