Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 7: आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर गौरी खान ने तोड़ी चुप्पी, बोली- उससे ज्यादा बुरा...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 08:57 AM (IST)

    Koffee With Karan 7 शाह रुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल मुंबई में एक ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था और मई 2022 में इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।

    Hero Image
    Koffee With Karan 7: Gauri Khan breaks silence on Aryan Khan getting caught in drugs case

    नई दिल्ली, जेएनएन। Koffee With Karan 7: करण जौहर के कॉफी विद करण के 12वें एपिसोड में शाह रुख खान की पत्नी और निर्माता गौरी खान ने अपने सबसे अच्छी फ्रेंड्स और फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के साथ कॉफी काउच शेयर किया। गौरी खान के साथ चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और  संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर भी नजर आईं। जैसा की उम्मीद की जा रही थी इस दौरान गौरी खान ने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में जेल जाने पर खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कॉफी विद करण' 7 में पहुंची गौरी खान

    आर्यन खान के जेल जाने से लेकर वहां गुजरे दिनों के बारे में बात करते हुए गौरी खान से करण जौहर ने पूछा- 'यह उनके लिए इतना कठिन सफर रहा है, और आप सभी इतनी मजबूती से उभरी हैं। मैं आपको एक मां के रूप में जानता हूं। हम एक ही परिवार के सदस्य हैं और मैं उस दौर में भी देखा है आपको आफ पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर उभरी हैं।

    आर्यन खान के जेल जाने पर बोलीं...

    जिस पर गौरी ने पहली बार आर्यन खान के मामले के बारे में बात की और कहा, 'हम जिस दौर से गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। लेकिन जहां हम सभी एक परिवार के रूप में खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं। हमें लोगों को सपोर्ट मिली, ऐसे लोगों की दुआएं मिली जिन्हें हम जानते भी नहीं। इतने सारे संदेश और इतना प्यार। हम धन्य महसूस करते हैं। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की।'

    17 साल पहले आईं थीं नजर

    दरअसल, 17 साल पहले गौरी खान इस शो में पहली बार नजर आईं थीं। तब वो शाह रुख के साथ करण जौहर के शो पर दिखाई दी थीं। अब उन्होंने दूसरी बार कॉफी विद करण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। गौरी जो अपने ब्रांड गौरी खान डिजाइन्स की मालिक हैं और एक पेशेवर इंटीरियर डिजाइनर हैं।

    20 दिनों तक जेल में थे आर्यन खान 

    बता दें कि शाह रुख और गौरी के निजी जीवन को पिछले साल उस समय झटका लगा था जब उनके बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर 2021 में मुंबई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया गया था। आर्यन को जेल में 20 दिन से अधिक समय बिताने के बाद जमानत मिली थी। इस साल मई महीने में उन्हें इस केस से क्लीन चिट मिल चुकी है।

    यह भी पढ़ें

    Jhalak Dikhla Jaa 10: धीरज धूपर ने छोड़ा शो 'झलक दिखला जा 10' , सामने आई ये वजह