बाहुबली हीरोइन अनुष्का के साथ फिल्म बना चुके जाने माने निर्देशक का निधन
बाहुबली की हीरोइन अनुष्का शेट्टी और सोनू सूद को लेकर उन्होंने अरुंधति जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया था l
मुंबई l तेलुगु फिल्मों के जाने माने निर्देशक-लेखक कोडी रामा कृष्णा का आज शुक्रवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया l सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था l
तेलुगु के अलावा दक्षिण की अन्य भाषाओँ में फिल्में बनने वाले कोडी रामा कृष्णा के निधन पर साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में शो की लहर है l उन्हें हार्ट अटैक भी आया था और उसके बाद पैरालिसिस हो गयाl उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में डायरेक्शन और राइटिंग की और पांच फिल्मों में एक्टिंग भीl उन्हें ऐतिहासिक और सामाजिक समस्याओं पर फिल्में बनाने में महारथ थी l कोडी रामा कृष्णा ने फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से डेब्यू किया था और करीब तीन दशक से फिल्मों से जुड़े रहेl बाहुबली की हीरोइन अनुष्का शेट्टी और सोनू सूद को लेकर उन्होंने अरुंधति जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया था l उनकी फिल्मों में अंजी, नायकुडू, स्टेशन मास्टर और गोदाचारी जैसी फिल्में थीं l उनकी आखिरी फिल्म नागारहावू साल 2016 में रिलीज़ हुई थीl कोडी रामा कृष्णा के निधन पर महेश बाबू और रकुल प्रीत सहित कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी है l
A big loss to the industry . RIP #KodiRamakrishna garu.. condolences to the entire family..
— Rakul Preet (@Rakulpreet) February 22, 2019
We grew up in #TeluguCinema hearing stories of how you made films, sometimes many at a time. I will never forget the words of encouragement or the kindness you showed me. #KodiRamakrishna garu was one of a kind. What a huge loss. Rest in peace dear sir. ❤️ https://t.co/CJ3Ybhxcye
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 22, 2019
Extremely saddened by the news of director Kodi Ramakrishna garu’s demise. His contribution to Telugu Cinema is unparalleled, our industry will never forget his work. My thoughts & prayers are with his closed ones... May his soul rest in peace!
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 22, 2019
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।