Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहो और राधे श्याम के फ्लॉप होने के बाद अब Adipurush के साथ प्रभास की साख भी दांव पर

    Why Adipurush Is Crucial To Prabhas आदिपुरुष फिल्म में प्रभास राघव की भूमिका में है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 14 Jun 2023 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    Why Adipurush Is Crucial To Prabhas, Adipurush Prabhas news

    Why Adipurush Is Crucial To Prabhas: बड़े बजट की फिल्म का मतलब यह नहीं होता कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखेगी ही। इसे आप शाह रुख खान की जीरो, सलमान खान की ट्यूबलाइट, रणबीर कपूर की सांवरिया और आलिया भट्ट की कलंक से उदाहरण से समझ सकते हैं। फिल्म की कहानी अच्छी हो और खासकर अगर यह दर्शकों के दिल के करीब हो तो इसके चलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरुष से अपेक्षाएं हैं। यह फिल्म 500 करोड़ रुपए से अधिक के बजट में बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष सिनेमाघरों में कब रिलीज हो रही है?

    कई लोगों को लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करनेवाली है। इसके पीछे कारण यह है कि यह फिल्म श्री रामायण पर आधारित है। आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    क्या लोग आदिपुरुष रामायण के प्रति प्रेम के कारण भी देखेंगे?

    फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसके पहले कहा था कि वह फिल्म इसलिए देखेंगे क्योंकि उन्हें रामायण के प्रति आकर्षण है। उन्होंने बचपन में पूरे परिवार के साथ इसे देखा है और उन्हें आशा है कि यह फिल्म भी उसी की तरह होगी। कई लोग आदिपुरुष रामायण के प्रति प्रेम के कारण भी देखेंगे। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था,

    "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रामायण से बहुत ज्यादा भावनाएं जुड़ी हुई है। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है।"

    प्रभास की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यवसाय किया है?

    हालांकि, यह फिल्म प्रभास के लिए भी एक चुनौती है। इसके पीछे कारण यह है कि प्रभास की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। इसके बावजूद उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया है। इसके चलते, वह कई निर्माताओं के रडार पर भी हैं। 2022 में आई उनकी फिल्म राधे श्याम ने भी अच्छा व्यापार नहीं किया था। वहीं, 2019 में आई फिल्म साहो ने भी बॉक्स ऑफिस पर 142.95 करोड़ रुपये का व्यापार किया था। जबकि, यह फिल्म ₹350 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। इसी के चलते, उनके लिए यह बहुत आवश्यक है कि फिल्म देखने सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग आएं।

    प्रभास के लिए आदिपुरुष का चलना क्यों जरूरी है?

    इस बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने कहा था,

    "प्रभास के लिए आदिपुरुष का चलना बहुत जरूरी है क्योंकि साहो ने अच्छा व्यापार नहीं किया है। हालांकि, इस फिल्म ने हिंदी सर्किट में अच्छा व्यवसाय किया था लेकिन फिर भी यह जितनी अपेक्षा थी, उतना बिजनेस नहीं कर पाई थी। दूसरी बात राधे श्याम तो फ्लॉप थी। खासकर जब आप बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्में कर चुके हो तो आपसे अपेक्षाएं भी बढ़ जाती है। मैं यह मानता हूं कि आपकी हर फिल्म अच्छी नहीं हो सकती, जैसे हम सचिन तेंदुलकर से यह उम्मीद नहीं लगा सकते कि वह हर बॉल पर सिक्स मारेंगे लेकिन उन्हें फिलहाल एक बड़ी हिट की जरूरत है। जब आपकी फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है, तब आपको अच्छे नंबर देने ही होंगे।"

    क्या आदिपुरुष की टिकटें कलाकारों ने गरीबों के बीच बांटने का निर्णय लिया है?

    वहीं, तरण आदर्श की बातों से फिल्म क्रिटिक गिरीश जौहर भी सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, "उन्हें हिंदी बेल्ट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा करना होगा।" गौरतलब है कि आदिपुरुष की कई टिकटें रणबीर कपूर, द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और अनन्या बिरला ने खरीद लिए हैं। उन्होंने 10-10 हजार टिकटें गरीब लोगों के बीच बांटने का निर्णय लिया है।