Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bollywood First Item Girl: कौन थीं बॉलीवुड की पहली 'आइटम गर्ल' कुक्कू मोरे? एक गाने के लिए लेती थीं इतनी फीस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 10:11 PM (IST)

    Cuckoo Moray फिल्मों में आइटम सॉन्ग दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। आज हर फिल्म में एक न एक आइटम गाना जरुर देखने को मिलता है। हिंदी फिल्मों में आइटम सॉन्ग का चलन काफी पुराना रहा है ।

    Hero Image
    Cuckoo Moray, Cuckoo Moray Song, cuckoo moray death, cuckoo moray story, cuckoo moray songs, cuckoo moray family, cuckoo

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cuckoo Moray: बॉलीवुड फिल्में अपने गीत-संगीत और डांस के लिए जानी जाती हैं। हिंदी सिनेमा की शुरुआत से ही गानें फिल्मों का अहम हिस्सा रहे हैं। कभी फिल्म की हीरो-हीरोइन तो कभी किसी अन्य कलाकार पर गाने फिल्माये जाते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी खास डांसर या कलाकार पर फिल्माये स्पेशल गानों को आइटम सॉन्ग कहा जाता है। चालीस और पचास के दौर में ऐसी ही एक डांसर थीं- कुक्कू मोरे। उनके बारे में कहा जाता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री की पहली आइटम गर्ल थीं। 

    कौन थीं कुक्कू मोरे?

    1928 में पैदा हुईं कुक्कू अपने समय की बेहतरीन डांसर थीं। हालांकि, केवल 52 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था। कुक्कू मोरे एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने 40-50 के दशक की फिल्मों पर खूब राज किया।

    Photo Twitte Subhash Shirdhonkar

    उस जमाने में ऐसी कोई फिल्म नहीं हुआ करती थी, जिसमें कुक्कू ने डांस ना किया हो। कुक्कू को इंडस्ट्री में ‘रबर गर्ल’ के नाम से जाना जाता था। साल 1946 में फिल्म ‘अरब का सितारा’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। कहते हैं अपनी पहली ही फिल्म में कुक्कू ने इतना अच्छा डांस किया कि इसे देखने के बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

    एक गाने के लेती थीं 6 हजार रुपये

    कुक्कू की शोहरत इतनी बढ़ गयी कि उनकी फीस उस जमाने में आसमान छूती थी। कुक्कू का एक गाना फिल्म में रखने के लिए निर्माता हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते थे। कुक्कू एक गाने की फीस 6 हजार रुपये चार्ज करती थीं। कुक्कू ने सिर्फ अपने डांस के लिए जानी जाती थीं, बल्कि वह अपनी शानो-शौकत के लिए भी काफी मशहूर थीं।

    Photo Twitte Subhash Shirdhonkar

    उस दौर में कुक्कू के पास मुंबई में एक बहुत बड़ा बंगला भी हुआ करता था। उइनके पास तीन लग्जरी गाड़ियां हुआ करती थी। एक गाड़ी उनके खुद के लिए, एक अपने दोस्तों के लिए और एक उनके कुत्ते के घूमने के लिए हुआ करती थी।

    आखिरी दिनों से एक एक पैसे को तरसी थी कुक्कू

    आखिरी दिनों में कुक्कू मोरे को कैंसर हो गया था। उनकी देखभाल करने वाला और उनके पास रहने वाला कोई नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानी-मानी एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने शो 'तबस्सुम टॉकीज' में कुक्कू मोरे को लेकर कहा था, 'वो हमेशा कहती थीं कि मैं अपनी इस हालत की जिम्मेदार खुद हूं।

    वो आगे कहती हैं- 'जब मेरे पास बहुत ज्यादा रुपया-पैसा था तो मैंने उसकी कद्र नहीं की। पानी की तरह बहाया। नतीजा यह निकला कि मैं एक-एक पाई को तरस गई,  लेकिन इससे भी ज्यादा तकलीफ मुझे तब हुई जब मैंने खाने की कदर नहीं की। मेरी यही बात ऊपरवाले को बहुत बुरी लगी और मैं एक-एक दाने को मोहताज हो गई।'