Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Cruise Drug Case में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन लाइमलाइट्स से खुद को रखते हैं दूर, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 04:39 PM (IST)

    बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के साथ उनका परिवार भी आए दिन सुर्खियों में रहता है। उनके बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी काफी चर्चा में रहती हैं। आर्यन खान को बहुत बार मुंबई में स्पॉट किया जाता है।

    Hero Image
    बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, तस्वीर, Instagram: ___aryan___

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। शनिवार की रात मुंबई NCB की टीम ने क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर धावा बोला। खबरों के मुताबिक इस कार्रवाई में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को भी पकड़ा गया है। जिसके बाद से ही आर्यन खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में शाहरुख फैंस आर्यन के बारे में और भी कई बातें जानना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं क्शाया करते हैं शाहरुख खान के बेटे और क्हयों रहते हैं लाइमलाइट से दूर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लंदन के सेवन ओक्स स्कूल की थी। आर्यन खान शाहरुख खान से बड़े बेटे हैं। हालांकि अन्य स्टारकिड्स की तरह आर्यन खान खुद को लाइमलाइट्स से दूर रखते हैं। वह मीडिया से भी बहुत कम रूबरू होते हैं। इतना ही नहीं आर्यन खान सोशल मीडिया पर भी बहुत कम सक्रिय रहते हैं। इन सबके बावजूद वह चर्चा में बने रहते हैं।

    आर्यन खान ने हाल ही में यूनिविर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। उन्होंने फिल्म स्टडीज में अपनी पढ़ाई की है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर आर्यन ग्रेजुएशन डे की तस्वीरें पर जमकर वायरल हुईं थी। वहीं उनकी बहन सुहाना खान भी कोर्स न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से सेम कोर्स कर रही हैं। आर्यन खान को लेकर डेविड लेटरमैन के साथ एक शो में शाहरुख खान ने साफ कहा था कि उन्हें कलाकार नहीं बनना है।

    आर्यन खान की बात का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने कहा था कि मेरे साथ उसे कम्पेयर किया जाएगा। उसकी रुचि निर्देशन के क्षेत्र में है। जबकि सुहाना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है। आर्यन खान बतौर बाल कलाकार फिल्म में नजर आ चुके हैं। उन्होंने निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में पिता शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाया था।

    इसके अलावा साल 2019 में आई डिज्नी की फिल्म ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में आर्यन खान ने फिल्म सिंबा को आवाज दी थी। जबकि शाहरुख ने मुफासा को हिंदी में डब किया था। आर्यन खान का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेदी नंदा के साथ जुड़ चुका है। मीडिया में ऐसी कई तरह की खबरें रही हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।