Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2022: विजय देवरकोंडा, रश्मिका सहित साउथ के इन सितारों ने हिंदी फिल्मों में किया डेब्यू, देखें लिस्ट

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 07:52 PM (IST)

    Year Ender 2022 साल 2022 खत्म होने जा रहा है भले ही ये साल हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा न रहा हो लेकिन ये साल साउथ सिनेमा के लिए काफी खास साबित हुआ है। इस साल साउथ के कई सुपरस्टारों ने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया है।

    Hero Image
    Year Ender 2022: know the list of south celebs who debut in hindi cinema.

    नई दिल्ली, जेएनएन। South Actor Bollywood Debut: कोरोना महामारी के बाद से लोगों का रुझान हिंदी फिल्मों की ओर थोड़ा निराशाजनक रहा है, लेकिन साल 2022 में रिलीज हुईं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों पर लोगों ने दिल खोल कर प्यार लुटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर से हिंदी बेल्ट के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए साउथ के कई सितारों ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, जबकि कई साउथ इंडियन फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया है।  

    रश्मिका मंदाना

    साउथ के सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी पैन इंडिया फिल्म पुष्पा:  द राइज में अपने किरदार श्रीवल्ली से सभी का दिल जीत लिया था और इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रश्मिका जल्द ही हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर सकती हैं।

    Rashmika

    रश्मिका मंदाना ने इस साल सितंबर में रिलीज हुई फिल्म गुडबाय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी का किरदार निभा है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में रश्मिका और सदी के महानायक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। हालांकि उनके ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में थोड़ी नाकामयाब साबित हुई है।  

    Vijay

    विजय देवरकोंडा

    अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित फिल्म लाइगर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक एमएमए फाइटर की भूमिका निभाई है, जबकि अनन्या पांडे ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है। लेकिन उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते भी नहीं टिक पाई।  

    Naga

    नागा चैतन्य

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म में उन्होंने आमिर के साथ भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाई है।  

    अदिवी सेष

    अभिनेता अदिवी सेष ने बॉलीवुड में अपनी पैन इंडिया फिल्म मेजर से डेब्यू किया है। ये फिल्म मुंबई हमले में शहीद हुए कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। मेजर में उन्होंने शहीद संदीप उन्नीकऋष्णनन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनकी बहादुरी, जज्बे के साथ-साथ लव स्टोरी को भी दिखाया गया है। उनकी ये फिल्म तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज हुई थी।  

    इन सितारों ने डब वर्जन से हिंदी सिनेमा में रखा कदम

    आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा, अदिवी सेष, नागा चैतन्य, रश्मिका मंदाना के अलावा और भी कई ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपनी मातृभाषा में फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद हिंदी में अपनी फिल्मों को डब कर रिलीज किया है। जो हिंदी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।

     Rishab Shetty

    ऋषभ शेट्टी

    कांतारा से ओर चर्चा का विषय बने ऋषभ शेट्टी ने 14 अक्टूबर, 2022 को हिंदी में रिलीज किया था, जिसके बाद फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कई बड़ी बजट की फिल्मों के पछाडते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इन दिनों कांतारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है।  

    निखिल सिद्धार्थ

    चंदू मोंडेति द्वारा निर्देशित मिस्ट्री, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म कार्तिकेय 2 साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल है। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ ने एक युवा डॉक्टर की मुख्य भूमिका निभाई है, जो एक हत्या के मामले में उलझ जाता है और इस केस से बाहर आने के लिए एक पौराणिक खजाने से जुड़ी कुछ कोड को क्रैक करता है। इस फिल्म को 13 अगस्त, 2022 को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया था, जिसको बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिला था।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan on Kantara: कांतारा जैसी फिल्म में काम करना चाहते हैं कार्तिक, कहा- ‘मुझे ऐसी फिल्म का शौक है’