Bigg Boss 16 House: जानें कैसे तैयार होता है बिग बॉस का घर, पर्दे के पीछे दिन रात हजारों वर्कर्स करते हैं मेहनत
बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है। एक बार फिर सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। इन दिनों बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स और हाउथ थीम की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 House: टीवी का मोस्ट रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' (Bigg Boss Season 16) जल्द शुरू होने जा रहा है। इस शो के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर भी काफी बज बना हुआ है। कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन शो में सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में शो का एक टीजर भी जारी हुआ था। वहीं अब बिग बॉस सीजन 16 के हाउस को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ रही है।
जानें कैसे तैयार होता है बिग बॉस का घर
फोटो / इंस्टाग्राम
हर सीजन में बिग बॉस का घर चेंज होता रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इसे तैयार करने में पूरे 6 महीने का समय लगा है। 500 से ज्यादा वर्कर्स इस घर को बनने में लगते हैं। बिग बॉस के घर में 100 से ज्यादा कैमरे लगाए जाते हैं, जो हर कोने और एंगल को अलग अलग तरह से कवर करे। इन कैमरों की क्लैरिटी काफी अच्छी होती है जिससे अंदर मौजूद लोगों की छोटी से छोटी चीज पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा कई स्टाफ मेंबर्स होते हैं जो स्क्रीन पर मॉनिटरिंग करते रहते हैं। हर सेलेब के लिए एक अलग स्टाफ मेंबर होता है, जो उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। स्टाफ मेंब्रस भी शिप्ट में ही काम करते हैं।
बिग बॉस 16 का घर
फोटो / ट्विटर
बीबी हाउस की थीम रिवील हो गई है। हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बॉस 16 का घर काफी रंगीन और खूबसूरत होने वाला है। इस बार घर के इंटीरियर के लिए मेकर्स ने लाइट कलर्स का इस्तेमाल किया है। खबरों की माने तो बिग बॉस 16 के लिए इस बार मेकर्स ने एक्वा थीम चुनी है। खबरों की माने तो, यहा बड़ा लिविंग हॉल, एक शानदार किचन, 2 बड़े से बेडरूम, टॉयलेट, बाथरूम, सीक्रेट रूम, स्टोर रूम, जीम, कन्फेशन रूम, स्विमिंग पूल और लिविंग एरिया के साथ बड़ा सा गार्डन होगा। इतना ही नहीं ये हाउस मुंबई में ही फिल्म सिटी में बनाया गया है। बता दें बिग बॉस सीजन 4 से लेकर 12 तक बिग बॉस के घर लोनवला में बनाए गए थे। सीजन 13 का घर गोरेगांव में था। सीजन 14 से बिग बॉस हाउस फिल्म सिटी में बनाया जा रहा है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।