Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tina Ambani Love Story: देवानंद की फिल्म से किया था डेब्यू, बेहद फिल्मी है टीना और अनिल की लव स्टोरी

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 03:47 PM (IST)

    टीना अंबानी आज भले ही एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। टीना अक्सर अपनी थ्रोबैक तस्वीरों के साथ फैमिली फोटोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। टीना ने उस दौरार के कई सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है।

    Hero Image
    Photo Credit : Tina Munim Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने प्यार के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं इस लिस्ट में बाॅलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस टीना मुनीम का नाम भी शामिल हैं। टीना ने उस वक्त अपने करियर को छोड़ा जब वो इंडस्ट्री में टाॅप पर थीं। टीना ने उस दौरार के कई सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है। इस लिस्ट में राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, संजय दत्त जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन टीना ने अपने करियर के टाॅप पर शादी करने का फैसला लिया था और आज वो देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन फैमिली की बहू हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Золотая Рыбка (@bolly_trolli)

    View this post on Instagram

    A post shared by Jahed (@noorjahed555)

    जब टीना पर पड़ी थी देवानंद की नजर

    टीना मुनीम ने साल 1975 में एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीता था। इसके साथ ही वो माॅडिलिंग भी करती थीं। वहीं टीना के इंडस्ट्री में आने का क्रेडिट दिग्गज अभिनेता देवानंद को जाता है। बता दें कि देवानंद अपनी फिल्म ‘देस-परदेस‘ के लिए हिरोइन की तलाश कर रहे थे तभी उनकी नजर टीना मुनीम पर पड़ी। टीना की खूबसूरती और मासूमियत से देवानंद काफी प्रावित हुए और उन्हें अपनी फिल्म में बतौर हिरोइन साइन कर लिया। वहीं टीना ने भी बिना देरी किए देवानंद का आॅफर एक्सेप्ट कर लिया था। इसके बाद फिर क्या था टीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘राॅकी‘, ‘कर्ज‘ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial)

    ऐसी थी अनिल अंबानी के साथ ऐसी थी लव स्टोरी

    टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लवस्टोरी काफी दिलचस्प रही है। टीना ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। टीना ने बताया था कि अनिल उनकी सादगी पर इस कद्र फिदा हुए कि उनको अपना दिल दे बैठे थे। दोनों के इस रिश्ते की शुरूआत पहने दोस्ती से शुरू हुई थी फिर धीरे धीरे उनके बीच प्यार हुआ और फिर शादी। लेकिन टीना और अनिल की शादी आसान नहीं थी। अनिल से शादी के लिए टीना के सामने शर्त रखी गई थी की उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी। टीना ने किया भी ऐसा अनिल से शादी करने के लिए टीना अपने एक्टिंग करियर को पूरी तरह से छोड़ दिया था।