Move to Jagran APP

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

Saif Ali Khan Profile सैफ अली खान क्रिकेट लीजेंड नवाब मंसूर अली खान पटौदी और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं मगर उन्होंने अपनी पहचान को विस्तार दिया और आज अपनी अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। सैफ का करियर रोमांटिक फिल्मों से शुरू हुआ मगर बाद में उन्होंने अपनेी एक्टिंग का अंदाज बदला और प्रयोगधर्मी कलाकार बन गये।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Mon, 08 May 2023 09:49 PM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2023 12:19 PM (IST)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
Bollywood Actor Saif Ali Khan profile, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Saif Ali Khan Profile: सैफ अली खान ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में लम्बा सफर तय किया है। रोमांटिक किरदारों से शुरुआत करके सैफ ने इमोशनल ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में यादगार किरदार निभाये हैं।

loksabha election banner

खासकर, ब्लैक कॉमेडी फिल्मों में उनका जवाब नहीं। सैफ इंडस्ट्री में अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने के लिए भी जाने जाते हैं। उनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान एक भारतीय क्रिकेटर थे, जबकि मां शर्मिला टैगोर एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। सैफ पटौदी नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।  

  • सैफ अली खान का एजुकेशन
  • सैफ अली खान का बॉलीवुड डेब्यू
  • सैफ अली खान का करियर ग्राफ
  • सैफ अली खान का ओटीटी डेब्यू
  • सैफ अली खान पर्सनल लाइफ
  • सैफ अली खान के अवॉर्ड्स

सैफ अली खान की एजुकेशन

सैफ अली खान की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सनावर के द लॉरेंस स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई उन्होंने हर्टफोर्डशायर के लॉकर्स पार्क स्कूल से की। वहीं, उच्च शिक्षा के लिए सैफ ने इंग्लैंड के विंचेस्टर कॉलेज को चुना। हालांकि, सैफ अली खान ने अपनी स्कूलिंग के बाद ज्यादा पढ़ाई नहीं की, क्योंकि शुरू से ही उनका रुझान बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाने में था।

सैफ अली खान का बॉलीवुड डेब्यू

बोर्डिंग स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद सैफ अली खान भारत लौट आए और दो महीने तक दिल्ली की एक ऐड कम्पनी में काम किया। वहीं, फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत सैफ ने मूवी परंपरा (1993) के साथ की। 90 के दशक में सैफ बतौर सोलो एक्टर हिट फिल्म देने में असफल रहे। उनकी ये दिल्लगी (1994), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), कच्चे धागे (1999) और हम साथ-साथ हैं (1999) जैसी मल्टीस्टारर फिल्में ही सफल रही।

सैफ अली खान का करियर ग्राफ

साल 2000 में सैफ ने फिल्म क्या कहना (2000) के साथ खुद को स्थापित एक्टर की तरह पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म दिल चाहता है (2001) और कल हो ना हो (2003) के लिए सराहना बटोरी और अवॉर्ड्स भी जीते।

कमर्शियली सफल फिल्में हम तुम (2004), परिणीता (2005), सलाम नमस्ते (2005) और तारा रम पम (2007) के साथ सैफ का करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा। इसके अलावा उनके खाते में 'लव आज कल', 'कुर्बान', 'कॉकटेल', 'तानाजी' और 'लाल कप्तान' जैसी कई बड़ी फिल्में भी रही।

सैफ अली खान ने एक हसीना थी (2004), बीइंग साइरस (2006) और ओमकारा (2006) जैसी फिल्मों से क्रिटिक्स का भी दिल जीता। बतौर लीड एक्टर उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में रेस (2008), लव आज कल (2009), कॉकटेल (2012), रेस 2 (2013) और तानहाजी शामिल है। सैफ की फिल्म गो गोवा गॉन भी एक चर्चित फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाई, लेकिन भारत की पहली जॉम्बी फिल्म होने का टैग रखती है।

सैफ की आखिरी फिल्म आदिपुरुष है, जो इसी साल रिलीज हुई। ओम राउत निर्देशित फिल्म में उन्होंने लंकेश का रोल निभाया। प्रभास राघव और सनी सिंह शेष के किरदार में थे, जबकि जानकी बनीं कृति सेनन। यह फिल्म रामायण के कुछ हिस्सों से प्रभावित है। आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी। फिल्म की रिलीज से पहले इसके किरदारों, संवादों और प्रस्तुतिकरण को लेकर काफी बवाल हुआ था।

सैफ अली खान का ओटीटी डेब्यू

नेटफ्लिक्स की पहली हिंदी ओरिजिनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सुपरहिट रही थी, जिसमें सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था। एक्टर ने सीरीज का ऑफर उस वक्त एक्सेप्ट किया था, जब बॉलीवुड के ज्यादातर ए ग्रेड एक्टर ओटीटी में जाना नहीं चाहते थे। सीरीज में सैफ ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था।

सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ

1991 में निर्देशक राहुल रवैल ने सैफ अली को पहली बार बतौर लीड एक्टर अपनी फिल्म में बेखुदी (1992) कास्ट किया। इस फिल्म के साथ कजोल अपना डेब्यू कर रही थीं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के बाद राहुल को सैफ से नाखुश थे। उन्होंने एक्टर को अनप्रोफेशनल माना और फिल्म से बाहर करते हुए कमल सदाना को कास्ट कर लिया।

सैफ अली खान की पहली शादी

फिल्म तो सैफ के हाथ से निकल गई, लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई। कुछ समय बाद सैफ ने खुद से 12 साल बड़ी अमृता संग अक्टूबर 1991 में शादी कर ली। कपल को दो बच्चे बेटी सारा अली खान (1995) और बेटा इब्राहिम अली खान (2001) हुए। शादी के 13 सालों बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया।

सैफ अली खान की दूसरी शादी

सैफ अली खान ने दूसरी शादी अभिनेत्री करीना कपूर से की। डेटिंग शुरू करने के बाद दोनों लगभग पांच सालों तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद सैफ ने 10 साल छोटी करीना संग 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। दोनों के दो बेटे तैमूर अली खान (16 दिसंबर 2016) और जहांगीर अली खान ( 21 फरवरी 2021) हैं।

सैफ अली खान ने जीते कई अवॉर्ड्स

नेशनल फिल्म अवॉर्ड और सात फिल्म फेयर अवॉर्ड समेत सैफ ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए है। 2010 में सैफ को चौथा सर्वोच्च भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्मश्री दिया गया। सैफ ने क्राइम ड्रामा, एक्शन थ्रिलर, कॉमिक और रोमांस तक, लगभग हर जॉनर में एक्टिंग की। इसके अलावा वो एक टीवी प्रेजेंटर, स्टेज शो होस्ट और दो प्रोडक्शन कंपनियों इल्लुमिनाती फिल्म्स व ब्लैक नाइट फिल्म्स के मालिक भी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.