Athiya Shetty Post: केएल राहुल का स्ट्रिप क्लब वीडियो वायरल होने पर अथिया ने दी सफाई, बोली, रेगुलर जगह गए थे
Athiya Shetty Post एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने पति केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पस साझा किया है जिसमे दावा किया गया था कि एक्ट्रेस और उनके पति केएल राहुल को लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में देखा गया था।

नई दिल्ली, जेएनेन। Athiya Shetty Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने पति केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पस साझा किया है।
इस में एक्ट्रेस ने उन खबरों को खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस और उनके पति केएल राहुल को लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में देखा गया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ था।
अथिया शेट्टी ने दी सफाई ?
शनिवार रात केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई देते हुए कहा लिखा, 'मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना भी जरूरी होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त एक रेगुलर जगह गए थे, जैसा कि कोई भी करता है। चीजों को संदर्भ से बाहर करना बंद करें, और पहले अपने तथ्यों की जांच करें। शांति और प्यार।'
पार्टी करते दिखे केएल राहुल ?
बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल इन दिनों लंदन में हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ लंदन से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले क्रिकेटर की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वह IPL से बाहर हो गए थे। सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट भी दिया कि वह फिलहाल रिकवर कर रहे हैं।
ये वीडियो हो रहा है वायरल
इस बीच अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे केएल राहुल और अथिया क्लब में मस्ती करते नजर आ रहे है। वीडियो में देख सकते क्रिकेटर को म्यूजिक के लिए थिरकते हुए देखा जा सकता है। लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलिंग शुरू कर दी।
#KLRahul was spotted in a strip club in the UK during his recovery.
Only Indian employee who is pampered at work and at home. pic.twitter.com/2OwvQrq9O6
— ItsAlphaMale (@ItsAlphaMale) May 27, 2023
अथिया और राहुल की शादी
इस कपल इस साल 23 जनवरी को शादी की थी। कई सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।