Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर में सितारों की भीड़, 'किसी का डेब्यू, किसी का कमबैक'

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 08:26 PM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Star Cast सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर का इंतजार काफी अर्से से किया जा रहा था। हालांकि पहले फिल्म के गाने रिलीज किये गये और फिर रिलीज से महज 10 दिन पहले ट्रेलर जारी किया गया है।

    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out Know Salman Khan Movie Full Star Cast. Photo- Screenshot.

    नई दिल्ली, जेएनएन। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार की शाम सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर मुंबई में हुए एक इवेंट में रिलीज कर दिया गया। अगर राधे के सिनेमाघरों में सीमित रिलीज को छोड़ दें तो सलमान खान ईद पर पूरे चार साल बाद लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की आखिरी फिल्म भारत है, जो 2019 में आयी थी। 21 अप्रैल को रिलीज हो रही किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। मसाला एक्शन एंटरटेनर फिल्म में सलमान खान के साथ कई नामी-गिरामी कलाकार कैमियो या फिर प्रमुख किरदारों में नजर आ रहे हैं।

    फिल्म में शामिल 'पैन इंडिया कलाकार' 

    इसकी स्टार कास्ट को देखकर लगता है कि किसी का भाई किसी की जान को सलमान सही मायनों में पैन इंडिया फिल्म बनाने की कोशिश की है। चलिए, आपको बताते हैं कि किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर की स्टार कास्ट में कौन-कौन कलाकार शामिल है और किस इंडस्ट्री से उनका ताल्लुक है।

    पूजा हेगड़े- पूजा फीमेल लीड हैं और सलमान के साथ उनकी यह पहली फिल्म है। तमिल-तेलुगु फिल्म की चर्चित अभिनेत्री पूजा ने ऋतिक रोशन के साथ मोहजो-दाड़ो फिल्म से हिंदी डेब्यू किया था। इससे पहले पूजा रणवीर सिंह के साथ सर्कस में नजर आयी थीं।

    वेंकटेश- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार वेंकटेश किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े के भाई बने हैं। उन्होंने 1993 में आयी हिंदी फिल्म अनाड़ी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन करिश्मा कपूर थीं। 1995 में आयी तकदीरवाला में उन्होंने रवीना टंडन के साथ काम किया। वेंकटेश इस फिल्म से 28 साल बाद हिंदी सिनेमा में लौटे हैं। वेंकटेश की नेटफ्लिक्स पर आयी सीरीज राणा नायडू हिंदी में भी स्ट्रीम की गयी है।

    जगपति बाबू- तेलुगु इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकार जगपति बाबू ने तमिल और मलयालम फिल्मों में खूब काम किया है, मगर किसी का भाई किसी की जान उनका हिंदी डेब्यू है। फिल्म में वो मुख्य विलेन राउड़ी अन्ना के रोल में हैं।

    विजेंदर सिंह- बॉक्सिंग चैम्पियन विजेंदर सिंह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। ट्रेलर में उनकी झलक भी दिखायी गयी है। 

    जस्सी गिल- पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते रहे जस्सी गिल भी एक खास किरदार में हैं। जस्सी गायक भी हैं। जस्सी की पिछली हिंदी फिल्म क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है जी5 पर स्ट्रीम हुई थी। इससे पहले पंगा में उन्होंने कंगना रनोट के साथ लीड रोल निभाया था।

    राम चरण- फिल्म येंतम्मा गाने में तेलुगु स्टार पहले ही कैमियो में नजर आ चुके हैं। 

    यह कलाकार भी आएंगे नजर

    इनके अलावा डांसर और रिएलिटी शो के होस्ट राघव जुयाल, जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, भूमिका चावला की झलक ट्रेलर में दिखायी गयी है।