kisi ka bhai kisi ki jaan: शहनाज गिल से राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम ने पूछा ऐसा सवाल, आपकी भी छूट जाएगी हंसी
Shehnaaz Gill Viral Video किसी का भाई किसी की जान के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज गिल की जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया जा रहा है। इस टेस्ट में शहनाज की परफॉर्मेंस आप खुद ही देख लीजिए।

नई दिल्ली, देएनएन। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। रिलीज से पहले सलमान खान अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। किसी का भाई किसी की जान से पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जनरल नॉलेज के मामले में आलिया भट्ट को भी टक्कर देती नजर आ रही हैं।
शहनाज गिल का फनी वीडियो
शहनाज गिल दिल की काफी साफ है और उतनी ही साफ उनकी जनरल नॉलेज भी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम नजर आ रहे हैं। ये तीनों ही अपने फिल्म के कॉस्ट्यूम में थे और ये शूटिंग लोकेशन का ही है। इस दौरान सिद्धार्थ कुछ मजेदार सवाल पूछते है जिसके जवाब में शहनाज फिसड्डी साबित होती है।
नहीं दे पाईं एक भी जवाब
सिद्धार्थ पहला सवाल पूछते है कि ऐसा कौन सा गेट है जिससे आप जा नहीं सकती, इस पर राघव जवाब देते हैं कोलगेट... शहनाज सोचती ही रह जाती है। सिद्धार्थ दूसरा सवाल पूछते है कि कौन सा शहर है जहां जा नहीं सकते हैं। इस पर शहनाज बिना सोचे कहती हैं 'हैदराबाद'। वहां मौजूद सारे लोग हंसने लग जाते हैं। अब शहनाज को लगता है कि ये गलत जवाब है तो, वो फिर सोचना शुरू कर देती है।
View this post on Instagram
आलिया से भी ज्यादा बुरी है शहनाज की जनरल नॉलेज
हालांकि ये वीडियो मस्ती मजाक में ही बनाया गया है। पर आपको याद दिला दें कि बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत में जब शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा चल रहा था, तो सलमान खान ने एक बार शहनाज से पूछा किस करने से कैलोरी बर्न होती है। तो शहनाज, कैलोरी बर्न का मतलब समझ नहीं पाई थीं और सबने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। लोगों ने तब भी आलिया के जनरल नॉलेज की तुलना शहनाज से की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।