Salman Khan On OTT: 'ओटीटी पर भी चलनी चाहिए सेंसर की कैंची', सलमान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं पसंद ये चीज
Salman Khan On OTT सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक टीवी शो पर उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर होना चाहिए।
नई दिल्ली, जेएनएनएन। Salman Khan On OTT: आजकल हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ मूव हो रहा है। सैफ अली खान से लेकर शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई बड़े सितारे फिल्मी पर्दे के बाद अब ओटीटी का रुख कर चुके हैं।
ऑडियंस भी नए टैलेंट के साथ-साथ बड़े सितारों का भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तहे दिल से स्वागत कर रही है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म 'राधे' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, उनकी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' भी जल्द ही ओटीटी पर आ सकती है।
हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर का दखलंदाजी होनी चाहिए।
ओटीटी पर भी होना चाहिए सेंसर- सलमान खान
सलमान खान अपनी ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है। दबंग खान हाल ही में टीवी शो 'आप की अदालत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिल खोलकर बातचीत की।
इस इंटरव्यू में सलमान खान ने ये तो बताया ही कि वह अपने सेट पर लड़कियों को डीप नेक के कपड़े पहनने के लिए क्यों रोकते थे। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि आपको ओटीटी कंटेट से भी बहुत प्रॉब्लम है, तो इस पर सलमान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ''मुझे तो बहुत ही प्रॉब्लम है। मेरा मानना है कि ओटीटी के ऊपर भी सेंसर होना चाहिए।''
View this post on Instagram
ओटीटी पर अलग ही तरह का एक्शन चल रहा है-सलमान खान
सलमान खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमारी फिल्मों में अगर दो पंच भी एक्स्ट्रा हो जाते हैं, वो भी एक्शन में, तो उसे A सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। यहां पर(OTT Platform) पर तो अलग ही तरह का एक्शन चल रहा है, लेकिन यहां पर न तो कोई ए, ना बी, और ना सी किसी तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं है।"
इसके अलावा सलमान खान ने ये भी बताया कि बिग बॉस के लिए भी बहुत ही रिस्ट्रिक्शन है। वहां के कंटेट में कभी-कभी बहुत ज्यादा ही हो जाता है'।
दुनियाभर में 'किसी का भाई, किसी की जान' ने की इतनी कमाई
सलमान खान की ये ईदी उनकी पहले की ईद से काफी फीकी रही, क्योंकि उनकी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सलमान खान-पूजा हेगड़े और शहनाज गिल स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 158 करोड़ की कमाई कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।