Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर इस तरह के कपड़े पहनकर आते हैं Salman Khan, पलक तिवारी बोलीं- जूतों में भी होता है छेद

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 09:21 AM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan मल्टीस्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान बहुत जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। इस बीच पलक तिवारी और जस्सी गिल ने सलमान को लेकर एक खुलासा किया है।

    Hero Image
    File Photo of Salman Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म थिएटर में दस्तक देने से बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में तेजी से जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सलमान खान आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट शेयर करते रहते हैं, वहीं बाकी की स्टार कास्ट इंटरव्यू के जरिये मूवी को प्रमोट करने में लगे हैं।

    पलक तिवारी कर रहीं 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू

    मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से श्वेता तिवारी की बेटी पलक डेब्यू कर रही हैं। वहीं, शहनाज गिल की भी हिंदी सिनेमा में यह पहली मूवी होगी। इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट में राघव जुयाल और जस्सी गिल भी नजर आने वाले हैं। जस्सी गिल वैसे को एंटरटेनमेंट की दुनिया में नया नाम नहीं हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अदाकारी कम ही देखने को मिली है।

    चप्पल और शॉर्ट्स में आते हैं सलमान

    हाल ही में पलक तिवारी और जस्सी गिल ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान का असल व्यक्तित्व कैसा है। उन्होंने बताया कि सलमान खान सेट पर बहुत ग्राउंडेड रहते हैं। उनके साथ काम करके लगता ही नहीं कि किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं। जस्सी गिल ने खुलासा किया कि सलमान खान सेट पर चप्पल और शॉर्ट्स पहनकर तक आ जाते हैं।

    फटे जूते पहनकर आते हैं सलमान खान

    इसी इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया कि इतने अमीर होने के बाद भी सलमान खान सिंपल तरीके से सेट पर आते हैं। उन्होंने कहा, ''लोगों को लगता है सलमान इतने बड़े स्टार हैं, इतना पैसा है, ये है वो है। कभी-कभी उनके जूतों में छेद होता है।''

    इस पर हामी भरते हुए जस्सी ने कहा कि सलमान अक्सर लेदर शूज पहनते हैं, वो फटे हुए हैं। उन्हें पहनकर वह कभी-कभी शूट भी करते हैं। उनका कहना है कि वह सबसे ज्यादा कंफर्टेबल इन्हीं जूतों में होते हैं, इसलिए इन्हें पहनते हैं।

    फिल्म में दिखेगी साउथ की भी स्टार कास्ट

    फरहाज सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ ही साउथ जोन के भी एक्टर्स की झलक देखने को मिलेगी। साउथ स्टार्स में वेंकटेश दग्गुबाती और राम चरण की एक्टिंग दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट से बनी है। मूवी को लेकर जिस तरह की उत्सुकता फैंस में बनी हुई है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले दिन 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए थिएटर्स फुल हो सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner