बेटे की शादी से 10 दिन पहले Kishore Kumar को पता चला होने वाली बहू का राज, दांव पर लग गई थी जिंदगी
किशोर कुमार (Kishore Kumar) के गानों में जितनी जिंदादिली और ऊर्जा दिखती थी उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुख से भरी हुई थी। सिंगर को अपने बेटे से बेहद लगाव था और उसकी शादी टूटने का किशोर कुमार के दिल पर इतना बुरा असर पड़ा कि उन्हें दिल का दौरा आ गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किशोर कुमार भारत के सबसे आईकॉनिक सिंगर्स में से एक हैं। अपनी भावपूर्ण आवाज और अनूठी गायन शैली के लिए प्रसिद्ध, उनके गीतों को आज भी दुनिया भर में सराहा जाता है। एक भावपूर्ण गायक होने के अलावा, वे एक प्रतिभाशाली अभिनेता, संगीतकार, निर्देशक और निर्माता भी थे। उनके करीबी लोगों ने किशोर कुमार को एक बेहद भावुक व्यक्ति बताया है। उन्होंने अपने निजी जीवन में भी बहुत उतार-चढ़ाव देखे। उनमें से एक साल 1981 का एक दुखद क्षण था जिसने उनके स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित किया था।
किशोर कुमार के बेटे की होने वाली थी शादी
हाल ही में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में, अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता किशोर कुमार 1981 में बेहद खुश थे क्योंकि उनकी शादी कोलकाता की एक लड़की से होने वाली थी। यह एक भव्य समारोह होने वाला था, जिसमें पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को आमंत्रित किया जाना था। लेकिन शादी से ठीक दस दिन पहले, परिवार को एक चौंकाने वाली खबर मिली जिसने सब कुछ बदल दिया।
यह भी पढ़ें- माइक छोड़ थाम लिया था कैमरा, हॉलीवुड से इंस्पायर थी डायरेक्टर Kishore Kumar की पहली फिल्म
शादी से ठीक 10 दिन पहले पता चला राज
अमित ने बताया कि उनकी अरेंज मैरिज होनी था और लड़की वाले कोलकाता के अच्छे घराने से थे। सबकुछ सेट था,शादी के कार्ड छप चुके थे और फंक्शन भी शुरू हो गए थे। लेकिन उस दौरान किशोर कुमार को ऐसा कुछ पता लगा जिसने सबकुछ मिट्टी में मिला दिया। शादी के 10 दिन पहले कुमार फैमिली को पता चला कि लड़की जिससे किशोर कुमार की शादी होने वाली थी पहले से शादीशुदा थी।
सिंगर को हुआ था बेहद दुख
किशोर कुमार ने कथित तौर पर अमित की शादी के बाद कहीं और जाने की योजना बनाई थी। वह चाहते थे कि वो शादी के बाद अपने गृहनगर खंडवा लौटकर एक शांतिपूर्ण जीवन बिताए। उनका मानना था कि एक बार उनका बेटा बस जाए, तो वे आखिरकार आराम कर पाएंगे। लेकिन अचानक से जब बेटे की शादी कैंसिल हुई तो उन्हें अंदर से बहुत दुख पहुंचा और भावनात्मक रूप से वो बहुत थक गए थे।
पिता ने की कोलकाता जाने की जिद
अमित ने उस समय को याद करते हुए कहा, पिता ने मुझसे कहा था कि शादी के बाद जो मार्जी आए वो करना, तुम सेटल हो जाओगे। मैं खांडवा चला जाउंगा और तुम लोग मुझसे मिलने आना। अमित ने आगे बताया कि उनके पिता ने शादी वाले दिन 24 जनवरी, 1981 को कोलकाता जाने की जिद की। वो चाहते थे कि वो मेरे लिए फिर से एक दुल्हन ढूंढ़े। मेरे लाख मना करने के बावजूद वो निकल गए।
इस दौरान फ्लाइट लैंड होते समय एक अनहोनी घटना हुई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जान बचाई गई। लेकिन इस घटना ने उनकी हेल्थ पर बुरा असर डाला औऱ वो कमजोर होते चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।