Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं दूरी रखना चाहता हूं', वेब सीरीज रीमेक को लेकर दुलकर सलमान ने क्यों कही ये बात?

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 03:19 PM (IST)

    Dulquer Salmaan On Web Series Remake दुलकर सलमान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी फेमस हैं। फिल्म सीता रामम और चुप में अपनी दमदार अदाकारी से दुलकर फैंस का दिल जीत चुके हैं। आने वाले समय में दुलकर किंग ऑफ कोठा जैसी फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले एक्टर ने वेब सीरीज के रीमेक को लेकर बड़ी बात कह दी है।

    Hero Image
    वेब सीरीज रीमेक पर दुलकर सलमान ने कही बड़ी बात (Photo Credit-Dulquer Salman Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: मलयालम फिल्म 'सेंकेड शो' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले साउथ एक्टर दुलकर सलमान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। दमदार अदाकारी के जरिए दुलकर ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। मौजूदा समय में एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच दुलकर सलमान ने वेब सीरीज के रीमेक करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज के रीमेक पर बोले दुलकर सलमान

    एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दुलकर सलमान ने बताया है कि- ''मुझे वेब सीरीज करने को लेकर ढ़ेर सारे ऑफर मिल रहे थे। लेकिन उनमें से ज्यादातर रीमेक शो थे, जोकि पश्चिम क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे। मैं रीमेक से दूरी बनाए रखना चाहता हूं, क्योंकि मैं अपने आप को ओरिजनल कंटेट तक सीमित रखना चाहता हूं।''

    इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप को लेकर एक्टर ने कहा है कि- ''मेरा मानना है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको कभी-कभी अधिक हिंसा और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने की कोई ज्यादा जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। ऑडियंस के लिए ओटीटी का ये माध्यम कुछ नया था, जिसमें उन्होंने रुचि दिखाई। दर्शकों की रुचि माध्यम के जरिए बदलती रहती है, फिर चाहें वह किसी भी तरफ शिफ्ट क्यों न हो।''

    इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे दुलकर सलमान

    आने वाले समय में दुलकर सलमान कई शानदार प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इसी महीने 18 अगस्त को सलमान की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। 'द फैमिली मैन' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज बनाने वाले मशहूर निर्माता राज एंड डीके ने इस सीरीज को बनाया है, जो एक शानदार क्राइम थ्रिलर है।

    इसके बाद दुलकर सलमान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 24 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि बीते साल दुलकर ने एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ मिलकर सीता रामम जैसी एक सुपरहिट फिल्म दी थी। इस रोमांटिक मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।