Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiara Sidharth Wedding: रेड सूट पहन ससुराल पहुंची कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ संग बांटी मिठाई

    बॉलीवुड का न्यूली वेड कपल शादी के बंधन में बंधने के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। कियारा शादी के बाद सिद्धार्थ के साथ दिल्ली की ओर रवाना हुईं। इस दौरान सिड और कियारा पेयर किए थे। जो काफी खूबसूरत लग रहे थे।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 08 Feb 2023 11:31 PM (IST)
    Hero Image
    Kiara Sidharth Wedding: Kiara Advani arrived at her in-laws house wearing a red suit, distributed sweets with Siddharth, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Sidharth Wedding: कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद सीधे जैसलमेर से दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें कपल काफी क्यूट नजर आ रहा है। दोनों ने रेड कलर में पेयर किया हुआ है। कियारा रेड सूट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद कपल ने पैपराजी को मिठाईयां भी बांटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल सूट पहने सिंदूर लगाए नजर आईं कियारा

    कियारा और सिड रेड पेयर्ड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे थे। कियारा ने इस दौरान रेड एथनिक सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हिल्स पेयर किए थे। साथ ही कियारा ने कम से कम मेकअप लुक अपनाया था। सिद्धार्थ भी इस दौरान लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था। साथ ही सिद्धार्थ ने गले में सफेद शॉल डाला हुआ था जो उनपर काफी जंच रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कियारा और सिद्धार्थ ने कैमरे के सामने कई पोज दिए और पैपराजी को मिठाईयां भी बांटी।

    View this post on Instagram

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    अपने ससुराल दिल्ली जा रही हैं कियारा

    जोधपुर में शादी के बाद अब कियारा आडवाणी सीधे अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर यानी अपने ससुराल दिल्ली जा रही हैं। वहीं, अब दोनों रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। ETimes की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होगा।

    सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग लुक

    इस कपल ने अपने स्पेशल डे के लिए जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट को कैरी किया था। कियारा जहां पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने अपने लुक को बड़े पन्ना और डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका से एक्सेसराइज किया था। वहीं सिद्धार्थ क्रीम कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा था, "अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।"

    यह भी पढ़ें: Vaathi Trailer: वाथी का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्राइवेट एजुकेशन के खिलाफ लड़ते नजर आए धनुष