Kiara Advani New Car: शादी के बाद कियारा आडवाणी ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज मेबैक, कीमत सुन थम जाएंगी सांसें
Kiara Advani New Car कियारा आडवाणी ने शादी के बाद खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। एक्ट्रेस मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं जहां उन्होंने अपनी नई चमचमाती कार के साथ एंट्री की और सबका ध्यान खींचा।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani New Car: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। स्टाइलिंग से लेकर उनके फैशन सेंस तक, फैंस कियारा की हर अदा पर जान छिड़कते हैं। अब एक्ट्रेस अपनी नई चमचमाती कार के कारण चर्चा में बनी हुई हैं।
कियारा आडवाणी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ छुट्टियां मनाने जापान गई हुई थीं। बीते हफ्ते ही दोनों मुंबई वापस लौटे हैं। वेकेशन से लौटते ही एक्ट्रेस अपने काम में बिजी हो गईं।
लग्जरी कार के साथ स्पॉट हुईं कियारा
पैपराजी ने कियारा आडवाणी को मंगलवार को मुंबई के डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया, लेकिन इस बार ध्यान उन्होंने नहीं, बल्कि उनकी नई लग्जरी कार ने खींचा।
कियारा ने कौन-सी कार खरीदी ?
सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक कलर की चमचमाती मर्सिडीज मेबैक कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। पैप्स ने जैसे ही कियारा की कार को नोटिस किया एक्ट्रेस को बधाई देने लगे।
View this post on Instagram
कियारा के कार की कितनी है कीमत ?
कियारा आडवाणी के कार की कीमत की बात करें तो ये करोड़ में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की मर्सिडीज मेबैक की कीमत 3 करोड़ रुपये के करीब है।
किस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस ?
कियारा आडवाणी ने कार से निकलकर पैपराजी को हाय किया और स्टूडियो के अंदर जाने से पहले कुछ फोटो भी क्लिक करवाई। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट टैंक टॉप और प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। कियारा इस समर कॉम्फी आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।
कियारा किस फिल्म में आएंगी नजर ?
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म सत्यप्रेम की कथा की तैयारी कर रही है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। सत्यप्रेम की कथा में कियारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
इनके अलावा सत्यप्रेम की कथा में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। सत्यप्रेम की कथा 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।