Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sid-Kiara Wedding Anniversary: 'सबसे अच्छा साथी बनने के लिए थैंक्यू', सिड ने कियारा आडवाणी पर लुटाया प्यार

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 04:29 PM (IST)

    Kiara Advani Wedding Anniversary बी टाउन कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आज शादी की पहली सालगिरह मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम फैंस इन दोनों को फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच सिड और कियारा ने एक दूसरे को शादी की सालगिरह की खास शुभकामनाएं देते हुए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    शादी पहली सालगिरह का जश्न मना रहे हैं सिड और कियारा (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Anniversary: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को आज पूरा एक साल हो गया है। बीते साल राजस्थान में सिड और कियारा ने डेस्टिनेशन वेडिंग कर एक दूसरे को अपना हमसफर चुना। फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस सिड और कियारा को विशेस भेज रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी धर्मपत्नी कियारा आडवाणी को शादी की पहली सालगिरह का बधाई देते हुए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। 

    सिद्धार्थ ने कियारा को वेडिंग एनिवर्सरी पर किया विश 

    अपनी शादी की पहली सालगिरह के अवसर पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में किड और कियारा घोड़े की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं।

    फोटो के कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी को वेडिंग एनिवर्सरी विश करते हुए लिखा है- ये कोई सफर और उसकी मंजिल नहीं है, ये एक कंपनी है, जो काफी मायने रखती है। लाइफ की इस क्रेजी जर्नी में अच्छा साथी बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    इस तरह से सिड ने कियारा पर प्यार लुटाया है और पहली वेडिंग एनिवर्सरी को और भी खास बनाया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर कियारा और सिड की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। 

    जैसेलमर में हुई थी डेस्टिनेशन वेडिंग

    7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी।

    फिल्म शेरशांह के बाद से सिड और कियारा की लव स्टोरी परवान चढ़ी और लंबे समय से ये दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे और फिर इन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। मौजूदा समय में बी टाउन के फेवरेट कपल में इनका नाम जरूर शामिल होता है। 

    ये भी पढ़ें- Anant-Radhika Wedding: रणबीर-आलिया के बाद अनंत अंबानी की शादी में ये सिंगर्स करेंगे परफॉर्म, चेक करें लिस्ट?