Kiara Sangeet Video: कियारा के संगीत सेरेमनी का वीडियो हुआ लीक? दोस्तों संग 'बोले चूड़ियां' गाने पर लगाए ठुमके
आपको बात करें कियारा और सिद्धार्थ की शादी में फैशन डिजाइनर मल्होत्रा फिल्म निर्माता करण जौहर एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत जूही चावला के अलावा कियारा की खास दोस्त ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ उनकी शादी में शामिल हुईं थीं।

नई दिल्ली,जेएनएन। Sidharth Malhotra-Kiara Advani: बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट एंड ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने कल यानी सात फरवरी को सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है। शादी के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सिद्धार्थ-कियारा के संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है। इसमें कियारा डांस करती नजर आ रही हैं।
'बोले चूड़ियां' पर कियारा ने लगाए ठुमके
कियारा आडवाणी के संगीत सेरेमनी का वायरल हो रहा वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में कियारा सिल्वर कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। कियारा के साथ उनकी गर्ल गैंग को भी देखा जा सकता है। सभी 'बोले चूड़ियां' सॉन्ग पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में आप डेकोरेशन को भी देख सकते हैं। संगीत सेरेमनी के लिए फूलों और रेड कलर के कपड़े से स्टेज को सजाया गया है। वहीं सभी लोग उन्हें कियारा को जमकर चीयर कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद फैंस इसमें कियारा का डांस देखकर काफी खुश दिख रहे हैं। हर कोई कमेंट में एक्ट्रेस की तारीफ करता दिख रहा है।
Pov:Kiara dancing on this song in her own wedding sangeet😭❤🥺@advani_kiara @SidMalhotra #SiddharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #SidKiaraWedding #SidharthKiaraWedding #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/2ZeYdVn8Rx
— Sidkiara ❤ 🦋//Sidkiarakishaadi🥳 💃 (@sidkiara_era) February 5, 2023
9 फरवरी को दिल्ली में होगा रिसेप्शन
आपको बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन डिटेल्स सामने आ रहे हैं। ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा आज 8 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, आज फरवरी को कियारा प्राइवेट जेट से दिल्ली पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जाएंगी, जिसके बाद कपल 9 फरवरी को रिसेप्शन देगा। ये कपल दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन देने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।