Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiara Sidharth Video: बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग पार्टी में पहुंची कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अंदाज

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 11:18 AM (IST)

    बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को देर रात एक साथ प्रोड्यूसर अश्विनी यर्दी की बर्थडे पार्टी में एक साथ देखा गया । सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।

    Hero Image
    Kiara Advani, Sidharth Malhotra, Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani Look: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की लव स्टोरी के चर्चे फिल्मी गलियारों में पिछले कुछ समय से काफी जोर-शोर से हो रहे है। दोनों अक्सर एक साथ एक दूजे संग टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस कपल ने कपल ने कभी अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं एक फिर दोनों को एक साथ स्पॉट किया। सोमवार रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड प्रोड्यूसर अश्विनी यर्दी (Ashwini Yardi) के बर्थडे बैश में शामिल हुए। दोनों ने एक साथ कैमरा देख जमकर पोज भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ नजर आए कियारा-सिद्धार्थ

    कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान कियारा गोल्डन स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का रिवीलिंग ब्रालेट टॉप में नजर आई। कियारा की ये ब्रालेट फ्रंट साइड से काफी डीपनेक था। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हुए थे। उनके मेकअप में स्मोकी आईज, मस्कारा-लाडेन लैशेज और लिप्स पर न्यूड ब्राउन टिंट शामिल था। वहीं सिद्धार्थ ब्लू शर्ट एंड ब्लैक पैंट में कैजुअल लुक में नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    अश्विनी यर्दी की थी बर्थडे पार्टी

    बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर अश्विनी यर्दी (Ashwini Yardi) ने कल मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारें शामिल हुए थे जिसमे अक्षय कुमार, सलमान खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया, रवीना टंडन, एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कियारा और सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में

    इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी हाल ही में वरुण धवन के संग 'जुग जुग जियो' में नजर आई थी। इन दिनों एक्ट्रेस कार्तिक संग सत्यप्रेम कथा की शूटिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है। ये साल 2023 में रिलीज होगी। वहीं सिद्धार्थ थैंक गॉड में नजर आने वाले है जो दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

    यह भी पढ़ें- Ranveer Singh ने खरीदी लग्जरी एस्टन मार्टिन कार, करोड़ों में है इसकी कीमत