Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा आडवाणी ने नेपोटिज्म पर करण जौहर का किया बचाव, कंगना रनोट ने बताया हैं, 'टॉर्चबियरर'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 03:49 PM (IST)

    Kiara Advani defends Karan Johar on nepotism कियारा आडवाणी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगीl एब उन्होंने करण जौहर का बचाव क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kiara Advani defends Karan Johar on nepotism: कंगना रनोट और करण जौहर की वंशवाद को लेकर लड़ाई हो चुकी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kiara Advani defends Karan Johar on nepotism: कंगना रनोट ने हाल ही में करण जौहर पर आरोप लगाया था कि वह नेपोटिज्म को बढ़ावा देती हैंl इसके बाद बॉलीवुड में विवाद छिड़ गया थाl करण जौहर समेत कई बड़े निर्माता निर्देशकों को से स्टार किड्स को फिल्मी डेब्यू देने पर प्रश्न पूछे गए थेl अब कियारा आडवाणी ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा कि करण जौहर ने फिल्मी दुनिया की शुरुआती दिनों में उनकी सहायता की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करण जौहर को काफी नफरत का सामना करना पड़ता है'

    करण जौहर की सराहना करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, 'करण जौहर की फिल्म 'लव स्टोरी' उन्हें 2018 में मिली थीl यह उन्हें चांस से मिली थीl कियारा आडवाणी ने यह भी कहा कि नेपोटिज्म के चलते करण जौहर को काफी नफरत का सामना करना पड़ता हैl कियारा आडवाणी कहती है, 'उन्होंने मेरी सहायता तब थी, जब मैं कुछ भी नहीं थीl'

    कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन कर रही हैं

    कियारा आडवाणी ने यह भी कहा कि कई डिजाइनर ने उन्हें रिजेक्ट किया है लेकिन मनीष मल्होत्रा ने उन्हें सपोर्ट कियाl कियारा आडवाणी की आखिरी फिल्म शेरशाह थीl इसका निर्माण करण जौहर ने ही किया थाl कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन कर रही हैंl इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन की अहम भूमिका हैl यह एक हॉरर कॉमेडी हैl फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया हैl उन्होंने ने इस बारे में बताते हुए कहा था, 'कॉमेडी बहुत बार की हैl हॉरर कॉमेडी फर्स्ट टाइम कट रहा हूंl'

    कियारा आडवाणी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं

    कियारा आडवाणी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस में काफी उत्साहित रहते हैंl कियारा आडवाणी बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आएंगीl