Kiara Advani को कुछ यूं संभालते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, आइडल हसबैंड की क्वालिटी देख दिल हार बैठे फैंस
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह मूवी में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके बीच प्यार शुरू हुआ था। वहीं लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani-Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही है। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ वापस अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुट गए हैं। वहीं, बीती रात बच्चन हाउस में श्वेता बच्चन के जन्मदिन की खास महफिल सजी। इस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हर किसी का ध्यान खींचा। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आइडल हसबैंड की तरह पत्नी को संभालते दिखे सिद्धार्थ
बीती रात यानी 16 मार्च को श्वेता बच्चन के जन्मदिन की खास पार्टी मुंबई में बच्चन हाउस में दी गई। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स की जमकर महफिल सजी। इस पार्टी में हर किसी का ध्यान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी ओर खींचा। पार्टी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिड और कियारा पार्टी के बाद बाहर आते हुए स्पॉट किए गए। दोनों कपल कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिखे। साथ ही एक आइडल हसबैंड की तरह सिद्धार्थ ने अपनी वाइफ कियारा के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते नजर आए।
View this post on Instagram
पार्टी में ऐसा था दोनों का लुक
श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में कियारा आडवाणी ने फ्लोरल फिटेड ड्रेस पहना था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, सिद्धार्थ ने बैगी शर्ट के साथ ब्लैक कलर की बैगी शर्ट के साथ बैगी ट्राउजर पहनी थी, जिसमें वह काफी हैण्डसम नजर आ रहे थे। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।