Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shweta Yadav Song: रिलीज हुआ श्वेता यादव का नया गाना, खुशी कक्कर की आवाज का फिर चला जादू

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 05:07 PM (IST)

    Khushi Kakkar And Shweta Yadav New Song Released खुशी कक्कर की आवाज और श्वेता यादव की अदायगी से सजा नया गाना मंगलवार को रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि ऐक्ट्रेस श्वेता यादव की जिस शख्स से शादी होने वाली है वो विदेश में पढ़ता है। अपनी इस खुशी को एक्ट्रेस सहेलियों के साथ बांट रही हैं।

    Hero Image
    Khushi Kakkar And Shweta Yadav New Song Released

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khushi Kakkar And Shweta Yadav New Song Released: अपनी सुरीली आवाज से संगीत प्रेमियों को मन मोह रही सिंगर खुशी कक्कर के रोज नए गाने आ रहे हैं। उनके सॉन्ग्स काफी पसंद भी किया जा रहे हैं। इस बीच सिंगर खुशी कक्कर की मीठी आवाज में गाया उनका नया सॉन्ग भी ऑडियंस के बीच आ चुका है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने की मेकिंग बहुत शानदार की गई है। गाने में एक्ट्रेस श्वेता यादव ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया है। उनका डांस मूव्स देखते ही बनते है। उनके साथ कोरस डांसर ने भी अट्रैक्टिव डांस किया है। गाने का नाम 'पियवा पढ़ेला परदेस में' है।

    कैसा है गाने का वीडियो

    इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि ऐक्ट्रेस श्वेता यादव की जिस शख्स से शादी होने वाली है, वो विदेश में पढ़ता है और जिसे जानकर श्वेता बहुत खुश होती है। वो इस खुशी को अपनी सहेलियों से शेयर करती हैं। श्वेता बताती हैं कि उनकी जिससे शादी होने वाली है, वो फॉरेन में रहता है और रोज उनसे अंग्रेजी में बात करता है।

    खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ गाना

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बने इस गाने का वीडियो देखने वालों को जरूर पसंद आएगा। गाने को बहुत ही रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाना देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस भोजपुरी सॉन्ग 'पियवा पढ़ेला परदेस में' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

    खुशी और श्वेता की जबरदस्त जोड़ी

    इस गाने को खुशी कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है। वहीं, एक्ट्रेस श्वेता यादव ने शानदार अदायगी की है। विदेश में पढ़ने वाले शख्स की भूमिका कोरियोग्राफर संदीप राज ने निभाया है। इस गाने के गीतकार राकेश राजा ने लिए है। संगीतकार छोटू बंटी (नेहा स्टूडियो), वीडियो निर्देशक विझेल, और कोरियोग्राफर संदीप राज हैं।