Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khuda Haafiz 2 Song: विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' का सॉन्ग आजा वे रिलीज, आपको इमोशनल कर देगा ये दर्द भार गाना

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 06:58 PM (IST)

    Khuda Haafiz 2 Song विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का सॉन्ग आजा वे रिलीज हो चुका है। इस इमोशनल सॉन्ग में दोनों एक-दूसरे का फैसला लेते हुए अपनी राहें जुदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Song Aaja Ve from Vidyut Jammwal film Khuda Hafiz 2 will make you emotional.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Khuda Haafiz 2 Song: फिल्मों में अपने एक्शन से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का इमोशनल सॉन्ग आजा वे रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इमोशनल सॉन्ग प्रेम की अग्नि परीक्षा पर बेस्ड है। ये गाना प्यार और दिल टूटने का दर्द को दिखाया गया है। यह बारिश के दृश्यों के साथ एक दिल को छू लेने वाला ट्रैक है। आजा वे सॉन्ग को विशाल मिश्रा ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है। फारूक कबीर, विशाल मिश्रा और कौशल द्वारा लिखे इस गाने के जी एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

    यहां देखें सॉन्ग वीडियो

    हाल ही में खुदा हाफिज चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में विद्युत का पहली फिल्म की तरह ही धमाकेदार एक्शन दिख रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त तड़का है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म विद्युत जामवाल की ये एक्शन पैक्ड ड्रामा खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने खुदा हाफिज चैप्टर 2, अग्नि परीक्षा की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

    खुदा हाफिज का सीक्वल है फिल्म

    वहीं, इससे पहले चर्चाएं थी कि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फारूक कबीर के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई खुदा हाफिज का सीक्वल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

    इस फिल्म में भी आएंगे नजर

    आपको बता दें, इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म आईबी71 की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस एक्शन ड्रामा फिल्म की काहनी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएगे। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

    comedy show banner
    comedy show banner