Khichdi 2 Trailer Release Date: 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, फिर देखने को मिलेगी पारेख परिवार की कॉमेडी
Khichdi 2 Trailer Release Date कॉमेडी ड्रामा फिल्म खिचड़ी 2 जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khichdi 2 Trailer Release Date: आने वाला नवंबर का महीना फिल्म लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि अगले महीने में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें सलमान खान की एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' और कॉमेडी फिल्म 'खिचड़ी 2' भी शामिल है। कॉमेडी फिल्म 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' भी नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस अब इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि फैंस का ये इंतजार भी अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, इसके ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ गई है। ऐसे में अब 'खिचड़ी 2' सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने और हंसी की सुनामी लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें: Khichdi 2: कीर्ति कुल्हरी ने 13 साल पहले 'खिचड़ी' से किया था डेब्यू, दूसरे पार्ट में मिला डांस का चांस
कब रिलीज होगा 'खिचड़ी 2' का ट्रेलर
'खिचड़ी 2' 2010 में आई 'खिचड़ी द मूवी' का दूसरा पार्ट है। कुछ समय पहले इसका टीजर जारी किया गया था। टीजर ने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है, जिसके बाद से फैंस लगातार ट्रेलर की मांग करने लगे। अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि मेकर्स 1 नवंबर को 'खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान' का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं।
विद्या बालन ने जारी किया था गाना
कुछ दिनों पहले नवरात्रि के त्योहार में फिल्म 'खिचड़ी 2' का दूसरा गाना वंदा राका रिलीज किया गया था। गाने का टीजर विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ ही विद्या ने भी जेडी मजेठिया और कीर्ति कुल्हरी के गाने पर स्टेप्स किए । गाने का ऑडियो पहले ही जारी कर दिया गया था। बाद में इसका वीडियो जारी किया गया।
View this post on Instagram
फिल्म की कास्ट
पहले पार्ट के लगभग 13 साल बाद फैंस एक बार फिर से प्रफुल और हंसा की जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक के साथ-साथ जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, वंदना पाठक, अनंग देसाई, कीर्ति कुल्हारी, परेश गंत्रा, अनंत विधात, फराह खान और प्रतीक गांधी जैसे कई स्टार शामिल हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Teaser: दर्शकों को हंसाने आ रही है प्रफुल और हंसा की जोड़ी, 'खिचड़ी 2' का टीजर हुआ रिलीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।