Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन से भरपूर खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज, एक्टर की बेटी के डायलॉग की हो रही चर्चा

    खेसारी लाल यादव की संघर्ष 2 के ट्रेलर की बात करे तो इसमें फिल्म के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैरेक्टर को दिखाया गया। वही ट्रेलर की शुरुआत ही एक दम जबर्दस्त है जिसमें बैकग्राउंड में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा देशभक्ति गाना बज रहा है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 25 Apr 2023 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : KHESARI LAL YADAV SANGHARSH 2 youtube Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'SANGHARSH 2' OFFICIAL TRAILER Out: खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'संघर्ष 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खेसारी के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब इस फैंस का इंतजार थोड़ा सा कम हुआ है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने खेसारी की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में खेसारी अपने एक्शन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे है। वहीं, उनके देशभक्ति से भरपूर डायलॉग दर्शकों का काफी इंप्रेस कर रहे हैं।

    कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

    खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' के ट्रेलर की बात करे तो इसमें फिल्म के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैरेक्टर को दिखाया गया। वही ट्रेलर की शुरुआत ही एक दम जबर्दस्त है, जिसमें बैकग्राउंड में सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा देशभक्ति गाना बज रहा है।

    इसी गाने के बीच मे खेसारी मशीन गन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियां बरसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इसके बाद माही रिस्की है गाना गाते हुए नजर आती हैं, तो खलनायक संजय पांडे और सुशील सिंह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में एंट्री होते ही, खेसारी की पत्नी मेघाश्री ने एक्सप्रेसशन और इमोशन से सभी को हैरान कर दिया।

    खेसारी की रियल लाइफ बेटी कृति यादव भी आई नजर

    'संघर्ष 2' के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की रियल लाइफ बेटी कृति यादव भी नजर आ रही हैं, जो कहती हैं कि ‘भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्र पुरुष है'। इसमें खलनायक विनीत विशाल की आवाज एक ही डायलॉग है, लेकिन वो एक लाइन ही इतनी शानदार है कि ट्रेलर जान डाल रही है। ट्रेलर के बीच-बीच मे एक वीडियो गेम खेलते हुए बच्चे व बड़े दिखाई दे रहे हैं अब इसका फिल्म में क्या कनेक्शन है ये तो पूरी फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

    ओवरऑल ट्रेलर की बात करे तो इसमें निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म की एक झलक दिखा दी है कि ये फिल्म किन-किन मुद्दों पर आधारित है। ये अब तक आई भोजपुरी फिल्मों से काफी अगल नजर आ रही है। ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। वही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

    ये लोग फिल्म में आ रहे हैं नजर

    वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत 'संघर्ष 2' की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। वहीं, फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।