Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khali Peeli Teaser Dislike: टीजर रिलीज होते ही मिले 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक, बहिष्कार करने की भी मांग

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 04:06 PM (IST)

    Khali Peeli Teaser Dislike एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली के टीजर को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और टीजर के 90 हजार से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Khali Peeli Teaser Dislike: टीजर रिलीज होते ही मिले 1 लाख से ज्यादा डिसलाइक, बहिष्कार करने की भी मांग

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज़्म को लेकर बहस जारी है। इसी बीच, रिलीज हुए फिल्म खाली पीली के टीजर को भी इस गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। अभी लोग नेपोटिज़्म को लेकर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं और स्टार किड्स की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, टीजर रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों ने इसे डिसलाइक करने की मांग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर को अभी (खबर लिखे जाने तक) कुछ ही घंटे हुए हैं और 1 लाख से ज्यादा लोग इस टीजर को डिसलाइक कर चुके हैं। वहीं, लाइक करने वालों की संख्या सिर्फ 18 हजार के आस-पास है। अब लोग इस टीजर को ना सिर्फ डिसलाइक करने की मांग कर रहे हैं, बल्कि फिल्म का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं। ट्विटर पर काफी लोग इसके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं।

    दरअसल, फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं। दोनों स्टार्स के स्टार किड्स होने के बाद से लोग इसका ज्यादा विरोध कर रहे हैं। इससे पहले संजय दत्त, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 के साथ भी ऐसा हुआ था और ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों के डिसलाइक का सिलसिला शुरू हो गया था और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर को डिसलाइक किया था।

    'खाली पीली' की कहानी की बात करें तो इसमें अनन्या एक टपोरी लड़की का किरदार निभा रही हैं। अपने इस रोल की प्रेरणा अनन्या ने आलिया के 'गली बॉय' के रोल सफीना से ली है। फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मूवी को अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर बनाई जा रही है। ईशान और अनन्या इस फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे हैं।