Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Short Film: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी खगड़िया के टीपी जालान की शॉर्ट फिल्म ‘प्रस्थान’

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 05:45 AM (IST)

    Toronto International Film Festival ये मानवीय संवेदना से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म में टीपी जालान ने अभिनय भी किया है। फिल्म के अधिकांश कलाकार खगड़िया के ही हैं। टीपी जालान खगड़िया के सांस्कृतिक जगत की मशहूर हस्ती हैं।

    Hero Image
    टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी शॉर्ट फिल्म ‘प्रस्थान’

    जागरण संवाददाता, खगड़िया: न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल गांधी नगर के निदेशक और मशहूर रंगकर्मी टीपी जालान द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘प्रस्थान’ का चयन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए हुआ है।

    स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 के अवसर पर ‘प्रस्थान’ को दिखाया जाएगा। मालूम हो कि ‘प्रस्थान’ की चर्चा खूब है।

    मानवीय संवेदना से भरी है फिल्म

    यह मानवीय संवेदना से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म में टीपी जालान ने अभिनय भी किया है। फिल्म के अधिकांश कलाकार खगड़िया के ही हैं। टीपी जालान खगड़िया के सांस्कृतिक जगत की मशहूर हस्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें