Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toxic में हटकर होगा यश का लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्टर का लेटेस्ट हेयरस्टाइल, डैशिंग लगे 'रॉकी भाई'

    केजीएफ एक्टर यश (Yash) ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने नए लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। एक्टर हाल ही में 13 जून को बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे और इस दौरान उनका लुक सोशल मीडिया वायरल हो गया।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 23 Jul 2024 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    टॉक्सिक के लिए मिला यश को नया लुक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार यश ने एक बार फिर से अपने फैंस को चौंका दिया है। इस बार चर्चा का केंद्र उनका नया लुक है, जिसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए यश के हेयरस्टाइलिस्ट ने पुष्टि कर दी है कि यह नया लुक उनकी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केजीएफ' के 'रॉकी भाई' यश हाल ही में बिजनेस मैन अनिल अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट से एक्टर नए लुक में नजर आए थे। यश का ये लुक जैसे ही सोशल मीडिया की दुनिया में पहुंचा, चंद मिनटों में वायरल हो गया।

    बजट 2024 से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें

    टॉक्सिक में डैशिंग होगा यश का लुक

    यश के लेटेस्ट लुक को लेकर फैंस के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन किसी को भी इसकी असली वजह का पता नहीं चल पा रहा था। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर बिजी चल रहे हैं। ऐसे में उनकी नई हेयस्टाइल को इस फिल्म से भी जोड़ा जा रहा था। हालांकि, इस खबर की अब पुष्टि हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यश के हेयरस्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने इस खबर को कन्फर्म किया है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Pan India Films: यश की Toxic से सूर्या की कंगुआ तक, कल्कि के बाद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी गदर

    टॉक्सिक के किरदार से इंस्पायर्ड है लुक  

    यश के लुक के बारे में बताते हुए, विजयकांत ने बताया कि एक्टर का नया लुक टॉक्सिक की स्क्रिप्ट से ही इंस्पायर्ड है। उन्होंने कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि इस किरदार के लिए छोटे बालों वाला हेयरस्टाइल एकदम सही रहेगा। हमने एक कस्टमाइज्ड पोम्पाडोर स्टाइल चुना जो उनके किरदार और व्यक्तित्व के लिए बिल्कुल सही है।" नए लुक पर यश के रिएक्शन के बारे में बताते हुए विजयकांत ने आगे कहा, "उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'एलेक्स, तुमने ये कर दिखाया!'"

    यह भी पढ़ें- 'टॉक्सिक' यश की बहन नहीं बनेंगी Kareena Kapoor Khan, साउथ की इस बड़ी एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस!