Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yash Family Photos: रॉकी भाई ने इस अंदाज में पत्नी और बच्चों संग मनाई दिवाली, तस्वीरें देख झूम उठे फैंस

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 01:26 PM (IST)

    अभिनेता यश केजीएफ चैप्टर 2 को मिली शानदार सफलता के बाद पैन इंडिया सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में यश के फैंस की एक लंबी फेहरिस्त है जो अपने सुपरस्टार के बारे में जानने को उत्सुक रहती है।

    Hero Image
    Photo Credit : KGF Star Yash Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। KGF Star Yash Celebrate Diwali With Family: कन्नड़ सुपरस्टार और 'केजीएफ' फेम यश आज पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग आज साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी तगड़ी है। KGF मूवी में यश की धमाकेदार एक्टिंग ने हर किसी को काफी इंप्रेस किया। यश एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहते हैं। इसी बीच यश की दिखली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यश ने अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई जिसकी तस्वीरें फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी और बच्चों संग यश ने मनाई दिवाली

    KGF फेम यश ने अपने घर पर परिवार के साथ दिवाली का सेलिब्रेशन किया गया। इन तस्वीरों को यश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं। तस्वीरों में एक्टर अपनी पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चों के साथ दिवाली मनाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी राधिका पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं यश ने जींस और शर्ट कैरी किया है। एक्टर की बेटी पिंक कलर की खूबसूरत फ्रॉक और बेटा ग्रीन कलर के कुर्ता पायजामा में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरी फैमिली एक साथ काफी अच्छी लग रही हैं। सभी फुलझड़ियां जलाते दिख रहे हैं।

    एक फ्रेम में परिवार को देख खुश हुए फैंस

    यश ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पल ज्यादा महत्व रखते हैं। हमारी तरफ से आप सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।' पूरे परिवार को एक फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यश के चाहने वाले उन्हें दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब तक इन तस्वीरों को एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: KGF स्टार यश ने की एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन से मुलाकात, वायरल हुई तस्वीर