KGF Chapter 2 Review: 'रॉकी भाई' ने फिर लगाई पर्दे पर आग, सिनेमाहॉल जाने पहले यहां पढें रिव्यू
KGF Chapter 2 Review दर्शक यश यानी रॉकी भाई की केजीएफ चैप्टर 2 में उनके बेहतरीन एक्शन और शानदार अभिनय के लिए दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। किसी का कहना है कि फिल्म में यश की परफॉर्मेंस आपके रोंगेट खड़े कर देगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 14 अप्रैल यानी आज रिलीज हो गई है। रॉकी भाई के एक्शन और स्टाइल की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोगों ने एडवांस बुकिंग में ही फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दे दिया है। सोशल मीडिया पर तो जश स्टारर को लेकर रिक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। कोई इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई इसे रोगेंटे खड़े करने वाला एक्सपिरियंस करार दे रहा है।
केजीएफ चैप्टर 2 का प्रीमियर और सुबह के शो देखने वालों ने ट्विटर पर ही फिल्म का रिव्यू देना शुरू कर दिया है। लोगों ने तो पहला शो खत्म होने से पहले ही बता दिया कि रॉकी भाई दिल जीतने में कामयाब रहे कि नहीं। ट्विटर पर सिनेप्रेमियों की शुरुआती समीक्षाओं के अनुसार, ऐसा लगता है कि केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने जो वादा किया था वह पूरा किया - ये फिल्म बड़े पर्दे पर एक रोमांचक अनुभव है।
दर्शक यश यानी रॉकी भाई की केजीएफ चैप्टर 2 में उनके बेहतरीन स्वैग और शानदार प्रदर्शन के लिए दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। किसी का कहना है कि फिल्म में यश की परफॉर्मेंस आपके रोंगेट खड़े कर देगी।
एक यूजर ने लिखा 'सर को सलाम,'। एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "#KGFCHAPTER2 का एक भी सीन आपको बोर नहीं करेगा। YASH ऑन फायर उम्मीदों पर खरा उतरा। इसके बाद प्रशांत नील साउथ में मोस्ट वांटेड डायरेक्टर होंगे।' एक अन्य ने लिखा '#PrashanthNeel ने बहुत अच्छा काम किया है,' एक ट्विटर यूजर ने निर्देशक की सराहना की। @prashanth_neel से शानदार कंटेंट,'। एक ट्विटर यूजर ने कहा, "@prashanth_neel ने #KGF2 से मुझे गूसबंप्स फील करा दिए।'
Really awesome movie Sir,, your the best director in the Indian Cinemas #KGFChapter2 Hats offs to the director Mr.Prasanth Neel Sir.All technical teams vera level work. My seats were vibrating during all mass scenes #YashBOSS #KGF2 #RockyBhai pic.twitter.com/hJWVDnSPAc
— Haresh Makwana (@hareshmakwana2) April 14, 2022
@prashanth_neel sir @TheNameIsYash sir and @RaviBasrur sir u guys are on steroids or what …🔥🔥🔥🔥
Madness is small word. it is a true monster sir 🙏🏻🙏🏻 box office brace yourself 🤙🏻🤙🏻#KGF2 #KGF2onApr14
— Girish Geridipudi (@AlwaysGirish_37) April 14, 2022
Finished watching KGF Chapter 2.
Ultimate movie, must watch and that climax 🔥
Don't want to give too many spoilers 😉 just watch and experience it😎.
And expect the unexpected b ready to blown away.
#KGFChapter2#KGF2@hombalefilms @TheNameIsYash @prashanth_neel @Karthik1423
— Shrikanth (@Shriky007) April 14, 2022
#KGF2 💥🔥🔥🔥@prashanth_neel sir hats off 🙌🙏👌 @TheNameIsYash anna no one can be Rocky Bhai except you 👌💥🔥 @RaviBasrur sir BGM 💥🔥 next level @hombalefilms and @Karthik1423 sir thank you for giving us such Blockbuster product 👌Indian Box-office ko ghuske marenge 💥🔥
— Lakshmikanth N 😎 (@LakshmikanthN4) April 14, 2022
#KGFCHAPTER2 Not even bored for a single scene. This is how the mass film should be.YASH on fire 🔥🔥 Exceeded the expectations. Hereafter Prashant neel will be a most wanted director in south🔥 @TheNameIsYash @prashanth_neel @SrinidhiShetty7 @VettriTheatres
— Vignesh (@vignesh858) April 14, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।