Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGF Chapter 2 में संजय दत्त की परफॉर्मेंस देख भावुक हुईं मान्यता दत्त, बोलीं- 'जिन लोगों ने उन्हें बैड ब्वॉय कहा...'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 10:57 AM (IST)

    KGF Chapter 2 Maanayata Dutt केजीएफ 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और संजय दत्त ने अधीरा नाम का किरदार निभाया है जो काफी पावरफुल और खतरनाक है। फिल्म में लीड रोल कन्नड़ एक्टर यश ने निभाया है।

    Hero Image
    Maanayata Dutt Applauds Sanjay Dutt Adheera Performances. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश रॉकी भाई के लीड रोल में हैं तो उन्हें चुनौती दे रहे हैं अधीरा बने संजय दत्त। केजीएफ 2 की कहानी मुख्य रूप से इन्हीं दोनों पात्रों के टकराव और एक-दूसरे के लिए नफरत पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म संजय दत्त के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे उनकी कुछ यादें जुड़ी हैं। संजय ने फिल्म की शूटिंग उस वक्त की थी, जब वो कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज किया जा रहा था, मगर कैमरे के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि संजय ने इतने मुश्किल वक्त में फिल्म शूट की थी। अब जब, मान्यता ने केजीएफ 2 में संजय का काम देखा तो इमोशनल हो गयीं। उन्होंने संजय के आलोचकों से कहा कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए। 

    मान्यता दत्त कहती हैं, ''फिल्म कई मायनों में हमारे लिए खास जर्नी रही है। जिन लोगों ने उन्हें अक्सर गैर-जिम्मेदार, लापरवाह और बैड ब्वॉय के रूप में लेबल किया है, उन्हें उनके दृढ़ संकल्प, समर्पण और प्रतिबद्धता को समझने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए। संजू ने इस फिल्म को अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक दौर में शूट किया... हमारी जिंदगी। उन्होंने बिना शिकायत के उन सभी जबरदस्त दृश्यों को हमेशा की तरह उसी जुनून के साथ शूट किया। मेरे लिए वह फिल्म के हीरो हैं। शांत, शक्तिशाली, उत्साही और आखिर तक लड़ने वाला! KGF2 अधीरा की फिल्म है। इसके साथ संजू एक धमाके के साथ वापस आ गये हैं और अपनी वापसी को वो इससे बेहतर तरीके से बयां नहीं कर सकते थे- आ रहा हूं में!" मान्यता ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी संजय की परफॉर्मेंस की तारीफ की।

    बता दें, इस फिल्म के लिए मान्यता ने ही संजय दत्त को राजी किया था। खुद सजंय ने भी अपने इंटरव्यूज में बताया था कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है। केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त पृथ्वीराज, बिनॉय गांधी निर्देशित 'घुड़चढ़ी', 'शमशेरा' और 'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएंगे। शमशेरा में संजय रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।