KGF Chapter 2 FIRST Review: केजीएफ 2 में दिखेगा 'रॉकी भाई' का किंग अंदाज, रिलीज से पहले यहां पढ़ें रिव्यू
KGF Chapter 2 FIRST Review केजीएफ चैप्टर 2 के पहले रिव्यू में इसे वर्ल्ड क्लास फिल्म बताया जा रहा है। यूएई बेस्ड फिल्म क्रिटक उमैर संधू ने ये फिल्म देखी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को लेकर अपनी समीक्षा शेयर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'केजीएफ: चैप्टर 2' के रिलीज में बस चंद दिन ही बचे हैं। हर गुजते घंटे के साथ यश स्टारर इस फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है, साथ ही बढ़ रहीं है फिल्म से उम्मीदें। केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी से धमाल काटा हुआ है। फिल्म का एडवांस कलेक्शन काफी जबदस्त हैं। इसने बाहुबली और स्पाइडर-मैन' जैसे दिग्गज फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। देश में 6000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही ये फिल्म काफी लार्जर दैन लाइफ इमेज क्रिएट कर रही हैं। वहीं अब 'केजीएफ: चैप्टर 2' का पहला रिव्यू सामने आ गया है।
'केजीएफ: चैप्टर 2' के पहले रिव्यू में इसे वर्ल्ड क्लास फिल्म बताया जा रहा है। यूएई बेस्ड फिल्म क्रिटक उमैर संधू ने ये फिल्म देखी है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को लेकर अपनी समीक्षा शेयर की है।
एक छोटे लेकिन इंफॉर्मेटिव रिव्यू में, उमैर ने लिखा कि 'केजीएफ: चैप्टर 2' एक 'हाई-ऑक्टेन थ्रिलर है जो बड़े समय तक काम करती है।' साथ ही उन्होंने बताया कि 'केजीएफ: चैप्टर 2' में 'चमकदार एक्शन', 'शानदार लोकेशंस' और इसे काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म की काफी तारीफ करते हुए यूएई के इस क्रिटक ने लिखा कि ये फिल्म अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म है, ये निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
#KGFChapter2 Review from Censor Board! #KGF2 is high-octane masala entertainer that stays true to its genre and delivers what it promises: King-sized entertainment. At the BO, audiences will give the film an epic ‘SWAGAT ’ as it is bound to entertain them thoroughly. ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/QbAbgOv9rQ
— Umair Sandhu (@UmairSandu) April 10, 2022
एक ट्वीट में, उमैर ने लिखा, "#KGFChapter2 समीक्षा सेंसर बोर्ड से! #KGF2 हाई-ऑक्टेन मसाला एंटरटेनर है जो अपनी शैली के लिए ट्रू एंटरटेनर है। फिल्म जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है, ये एक किंग साइज एंटरटेनर है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लोग दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।
बता दें कि 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज़ होने वाली केजीएफ: चैप्टर 2' अब तक की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रशांत नील है और विजय किरागंदूर इसके निर्माता हैं। ये फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।