KGF Chapter 2: फरहान अख्तर की कंपनी ने जानें क्यों 90 करोड़ रुपए में खरीदे हिंदी वर्जन के राइट्स
KGF Chapter 2 केजीएफ चैप्टर 2 से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि जब केजीएफ चैप्टर 1 बनी थी तब कोई भी इसके हिंदी वर्जन के बारे में नहीं सोच रहा थाl यह फिल्म अंतिम समय पर एक्सल एंटरटेनमेंट को कौड़ियों के भाव बेच दी गई थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की हिंदी राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैंl 2018 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 'केजीएफ चैप्टर 1' फिल्म के राइट्स जब खरीदे थे, तब सभी को लगा था कि वे इस फिल्म में क्यों निवेश कर रहे हैंl इस फिल्म में तब इन दोनों ने जितना पैसा लगाया था, उसका 35 गुना कमाया थाl
अब एक बार फिर केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी राइट्स इन दोनों की कंपनी ने खरीदे हैंl केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी राइट्स एक्सल एंटरटेनमेंट ने 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैl इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि जब केजीएफ चैप्टर 1 बनी थी तब कोई भी इसके हिंदी वर्जन के बारे में नहीं सोच रहा थाl यह फिल्म अंतिम समय पर एक्सल एंटरटेनमेंट को कौड़ियों के भाव बेच दी गई थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैl अब यह फिल्म 7 गुना ज्यादा की लागत पर बनी हैl इसके चलते भी इस फिल्म के लिए ज्यादा पैसा दिया गया हैl
View this post on Instagram
कुछ समय पहले केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया थाl यह फिल्म पहले के मुकाबले काफी बड़ी होगीl यश और निर्देशक नील दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुश हैl केजीएफ के दर्शकों को और भी बहुत कुछ देखना हैl दोनों जल्द फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर सकते हैंl इसके अलावा केजीएफ को बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
यश दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता हैl फिल्म केजीएफ में उनकी भूमिका काफी पसंद की गई थीl इस फिल्म को हिंदी के दर्शकों ने भी हाथों-हाथ लिया था और यह फिल्म 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार करने में सफल हुई थीl इसके चलते यश की लोकप्रियता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ी थीl