Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BS Avinash Road Accident: केजीएफ चैप्टर 2 के एक्टर बी अविनाश का हुआ रोड एक्सीडेंट, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 03:36 PM (IST)

    BS Avinash Road Accident केजीएफ चैप्टर 2 में अहम भूमिका निभा चुके फिल्म कलाकार बीएस अविनाश का एक्सीडेंट हो गया हैl वह सुबह जिम में जा रहे थेl तभी उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी हैl

    Hero Image
    BS Avinash Road Accident: अभिनेता बीएस अविनाश का एक्सीडेंट हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl BS Avinash Road Accident: केजीएफ चैप्टर 2 में एंड्रयू की भूमिका निभाने वाले बीएस अविनाश का बेंगलुरु में रोड एक्सीडेंट हो गया हैl यह घटना बुधवार को घटित हुई थीl अभिनेता बी एस अविनाश केजीएफ सीरीज में एंड्रयू की भूमिका निभा चुके हैंl खबरों के अनुसार अविनाश की कार मर्सिडीज बेंज एक ट्रक से टकरा गई थीl उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएस अविनाश की मर्सिडीज को एक ट्रक ने टक्कर मार दी

    बुधवार की सुबह 6:00 बजे बीएस अविनाश अनिल कुंबले सर्किल के पास से जा रहे थे, तभी उनकी मर्सिडीज को एक ट्रक ने टक्कर मार दीl ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने केस दर्ज किया हैl सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बीएस अविनाश की सहायता की और उन्हें कार से बाहर निकालाl कहा जा रहा है कि बीएस अविनाश सुबह वर्कआउट करने जिम जा रहे थेl

    View this post on Instagram

    A post shared by B.s. Avinash (@avinashbs)

    View this post on Instagram

    A post shared by B.s. Avinash (@avinashbs)

    केजीएफ चैप्टर 2 में बीएस अविनाश एंड्रयू की भूमिका निभा चुके हैं

    केजीएफ चैप्टर 2 में बीएस अविनाश की अहम भूमिका थीl इस फिल्म में एंड्रयू की भूमिका बीएस अविनाश निभा चुके हैं जो कि एक स्थानीय गुंडे होते हैंl केजीएफ चैप्टर वन में उनकी बड़ी भूमिका थीl बीएस अविनाश ने बताया था कि चिरंजीवी सरजा के कारण उन्हें यह रोल मिला थाl बीएस अविनाश ने दावा किया कि उन्होंने केजीएफ चैप्टर वन की ट्रेनिंग 2015 में शुरू कर दी थीl हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें कई ऑफर आएl

    View this post on Instagram

    A post shared by B.s. Avinash (@avinashbs)

    View this post on Instagram

    A post shared by B.s. Avinash (@avinashbs)

    केजीएफ चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है

    केजीएफ चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैl इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विश्व स्तर पर 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार कर चुकी हैl जल्द ही इस फिल्म का तीसरा भाग बनने वाला हैl सभी इसे लेकर उत्साहित हैl