Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesariya Song Twitter Review: फैंस को भाया रणबीर-आलिया का ‘केसरिया’ सॉन्ग, दिया- ‘बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का खिताब

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 05:46 PM (IST)

    Kesariya Song Twitter Review आलिया और रणबीर अपने फैंस का दिल जीतने का कई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। अब रविवार को रिलीज हुआ उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Alia Bhatt romantic song Kesariya win heart of fans.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kesariya Song Twitter Review: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। अब रविवार को उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया रिलीज हो चुका है। इस गाने में आलिया और रणबीर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-आलिया के इस रोमांटिक गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर सॉन्ग स्क्रीन शॉर्ट साझा कर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    एक यूजर ने गाने की तारीफ करते साल 2022 का बेस्ट गाना बताते हुए लिखा, केसरिया साल, 2022 का बेस्ट सॉन्ग है। एक यूजर ने वाराणसी की कलाशैली को सॉन्ग में दिखाए जाने पर तारीफ करते हुए लिखा, दिव्य वाराणसी... शिव और पार्वती की दीवार की कलाकृति और छोटे गणपति भी। ये वाकई शानदार है।

    जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, वाराणसी में शूट किया गया ये गाना उन घाटों और चौक की गलियों को और भी खूबसूरत बनाता है, जो सचमुच अद्भुत हैं।

    आलिया ने समझाया ईशा का मतलब

    अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी बेहदरीन आवाज दी है। इस सॉन्ग में आलिया और रणबीर कपूर वाराणसी स्थित शिव मंदिर पूजा अर्चाना करते हुए दिख रहे हैं, जबकि आलिया उन्हें अपने किरदार ईशा का मतलब समझा रही हैं और बता रही हैं। पार्वती के बिना शिव अधूरे हैं।

    सुपरपावर शिवा पर आधारित होगी फिल्म?

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये सुपरनेचुरल साई-फाई फिल्म की कहानी सुपरपावर शिवा के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर सुपरपावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    यहां देखें सॉन्ग

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    इस दिन रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र

    ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान भी कैमियो कर रहे हैं, हालांकि अभी उनके कैमियो के बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं।