Kesariya Song Release: 'केसरिया' गाना जानें कब होगा रिलीज, अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Kesariya Song Release रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया रविवार को रिलीज होनेवाला हैl यह एक रोमांटिक गाना हैl इसके बोल काफी पसंद किए जा रहे हैl सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Kesariya Song Release: ब्रह्मास्त्र का नया गाना केसरिया रविवार को रिलीज होने वाला हैl इस बात की जानकारी अयान मुखर्जी ने दी हैl फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया हैl
केसरिया गाना रविवार को रिलीज होने वाला है
अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारी म्यूजिकल जर्नी कल (रविवार) से शुरू हो रही हैl' उन्होंने आगे लिखा है, 'प्रीतम फिल्म के साथ जुड़ने वाले पहले लोगों में से हैंl हमने कई साल मेहनत की हैl कई रात जागकर गुजारी हैl हमने कई गाने बनाए हैंl कई सारे गाने रिजेक्ट किए हैंl हमें तनाव भी हुआ हैl कई बार चाय भी पी है और काम पर चर्चा की हैl इस तरह ब्रह्मास्त्र का निर्माण हुआ हैl मुझे लगता है यह रिश्ता बहुत ही शानदार हैl मैंने इसपर बहुत काम किया है और उनका काम मेरे काम को आत्मा देता हैl'
अयान मुखर्जी के वीडियो को 1 घंटे में 41000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
अयान मुखर्जी के वीडियो को 1 घंटे में 41000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इसपर ढाई सौ से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर हर हर महादेव, थैंक यू सो मच, सर फाइनली, हम इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, कांट वेट, अब और इंतजार नहीं होता, सुपर एक्साइटिड, केसरिया इस साल का गाना, आप बहुत शानदार है और थैंक यू इस गाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा जैसे कमेंट किए हैंl
ब्रह्मास्त्र एक तीन भागों में बनने वाली फिल्म है
ब्रह्मास्त्र एक तीन भागों में बनने वाली फिल्म हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा मौनी रॉय और नागार्जुन की अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैंl इस फिल्म की शूटिंग कई वर्षों से चल रही थीं जोकि अब जल्द रिलीज होने वाली हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।