Move to Jagran APP

Kesari 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की सबसे तेज़ फ़िल्म, जानिए सबसे सुस्त कौन सी है!

Kesari Box Office Collection अक्षय की तुलना अगर बाक़ी स्टार्स से करें तो 100 करोड़ क्लब में केसरी उनकी 10वीं फ़िल्म है। सबसे ज़्यादा सलमान ख़ान की हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 05:32 PM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2019 12:57 PM (IST)
Kesari 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की सबसे तेज़ फ़िल्म, जानिए सबसे सुस्त कौन सी है!
Kesari 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की सबसे तेज़ फ़िल्म, जानिए सबसे सुस्त कौन सी है!

मुंबई। Kesari in 100 Crores Club अक्षय कुमार की केसरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आख़िरकार 100 करोड़ का अहम पड़ाव छू लिया। केसरी ने यह मुक़ाम रिलीज़ के सातवें दिन यानि बुधवार को हासिल कर लिया। इसके साथ ही अक्षय ने ख़ुद का नया रिकॉर्ड बना लिया है। केसरी 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म बन गयी है। 

loksabha election banner

21 मार्च को ठीक होली के दिन रिलीज़ हुई फ़िल्म ने बुधवार को 7 दिन का सफ़र पूरा कर लिया। ट्रेड सूत्रों के अनुसार फ़िल्म ने सातवें दिन लगभग 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका सात दिनों का कलेक्शन 100.01 करोड़ के पार पहुंच गया। मंगलवार तक फ़िल्म ने 93.49 करोड़ जमा कर लिये थे, यानि 100 करोड़ के लिए इसे सिर्फ़ 6.51 करोड़ की दरकार थी, जो बुधवार को मिल चुके हैं। गुरुवार को फ़िल्म ने 5.85 करोड़ जमा किये, जिसके साथ केसरी का आठ दिनों का कुल नेट कलेक्शन 105.86 करोड़ हो गया है।

अब बात करते हैं 100 करोड़ क्लब में अक्षय की पोजिशन की। इस क्लब में जाने वाली केसरी अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म बन गयी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय की रुस्तम के नाम है, जिसने 100 करोड़ क्लब में पहुंचने 9 दिन लिये थे। अक्षय की बाक़ी फ़िल्मों की बात करें तो 100 करोड़ तक पहुंचने में...

  • एयरलिफ़्ट ने 10 दिन लिये
  • राउड़ी राठौर ने 11 दिन लिये
  • जॉली एलएलबी 2 को 12 लगे
  • हाफसफुल 3 ने 13 दिन लिये
  • गोल्ड ने 13 दिन लिये
  • हॉलीडे ने 15 दिन लिये
  • हाउसफुल 2 ने 17 दिन लिये
  • टॉयलेट एक प्रेम कथा को 28 दिन लगे

इस सूची में साउथ इंडियन फ़िल्म 2.0 का नाम नहीं शामिल किया गया है, क्योंकि इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोज़िट रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। तमिल और तेलुगु के साथ 2.0 को हिंदी में भी रिलीज़ किया गया था और हिंदी भाषा में फ़िल्म ने 188 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2.0 को 100 करोड़ तक पहुंचने में सिर्फ़ 5 दिन का समय लगा था। 

100 करोड़ क्लब में अक्षय की तुलना अगर बाक़ी स्टार्स से करें तो केसरी उनकी 10वीं फ़िल्म है। जबकि इस क्लब के सरदार सलमान ख़ान हैं, जिनकी 14 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में हैं। वहीं, अजय देवगन की 8, शाह रुख़ ख़ान की 7, आमिर ख़ान की 5 और रितिक रोशन की 3 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में हैं। यंगर जनरेशन में रणवीर सिंह की 5, रणबीर कपूर की 4 और वरुण धवन की 2 फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्होंने कम से कम 100 करोड़ का बिज़नेस किया है। 

अक्षय की फ़िल्में भले ही 200 या 300 करोड़ क्लब में ना पहुंचे, मगर उनके निर्माताओं को कभी नुक़सान नहीं होता। अनुशासित  अक्षय निश्चित समय में फ़िल्म की शूटिंग पूरी करके उसकी रिलीज़ सुनिश्चित करते हैं ताकि फ़िल्म बजट में रहे। यही वजह है कि अक्षय की फ़िल्में कभी घाटा देकर नहीं जातीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.